सूरत : प्रतिबंधित क्षेत्र में चालू हीरा यूनिट पर पालिका ने ठोका जुर्माना
कतारगाम के इस युनिट में अंदाजन 200 कर्मचारी काम करते दिखे सूरत में पुलिस को सूचना मिली कि कतारगाम विस्तार में हीरा का कारखाना और ऑफिस शुरु किया गया है। इस सूचना के आधार सूरत महानगरपालिका की टीम और कतारगाम पुलिस द्वारा ऑफिसों और युनिटों पर छापेमारी की गई थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान युनिटों में कर्मचारी काम करते दिखे थे। रिपोर्ट के अनुसार महानगपालिका के अधिकारियों को सूचना मिली कि कतारगाम विस्तार में स्थित सीवी इम्पैक्स नामक हीरा युनिट में कर्मचारी काम कर रहे हैं। जिससे पुलिस और सूरत महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा हीरा युनिट में छापेमारी की गई। उस समय इस युनिट में अंदाजन 200 कर्मचारी काम करते दिखे। पूरे मामले में पुलिस ने कारखाने के संचालक के खिलाफ अपराध दर्जकर उसे दंड देने की कार्यवाही शुरु की। दूसरी तरफ हीरा युनिट के संचालक को यूनिट खोलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने लापरवाही भरा जवाब दिया था। संचालक का कहना है कि सिर्फ हीरा उद्योग को ही क्यों बंद किया गया है? बाकी के उद्योग तो शुरु हैं। कारखाने के संचालक ने मीडिया […]

कतारगाम के इस युनिट में अंदाजन 200 कर्मचारी काम करते दिखे
सूरत में पुलिस को सूचना मिली कि कतारगाम विस्तार में हीरा का कारखाना और ऑफिस शुरु किया गया है। इस सूचना के आधार सूरत महानगरपालिका की टीम और कतारगाम पुलिस द्वारा ऑफिसों और युनिटों पर छापेमारी की गई थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान युनिटों में कर्मचारी काम करते दिखे थे।
रिपोर्ट के अनुसार महानगपालिका के अधिकारियों को सूचना मिली कि कतारगाम विस्तार में स्थित सीवी इम्पैक्स नामक हीरा युनिट में कर्मचारी काम कर रहे हैं। जिससे पुलिस और सूरत महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा हीरा युनिट में छापेमारी की गई। उस समय इस युनिट में अंदाजन 200 कर्मचारी काम करते दिखे।

पूरे मामले में पुलिस ने कारखाने के संचालक के खिलाफ अपराध दर्जकर उसे दंड देने की कार्यवाही शुरु की। दूसरी तरफ हीरा युनिट के संचालक को यूनिट खोलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने लापरवाही भरा जवाब दिया था। संचालक का कहना है कि सिर्फ हीरा उद्योग को ही क्यों बंद किया गया है? बाकी के उद्योग तो शुरु हैं।

कारखाने के संचालक ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मुझे थोड़ा काम था इसलिए मैंने थोड़े कर्मचारियों को बुलाया था। मुझे साहब ने आकर कहा कि आप ऑफिस बंद कर दो तो मैं अपनी ऑफिस बंद कर दूं? मुझे कर्मचारियों ने रिक्वेस्ट किया था कि आप हमें थोड़ा काम दीजिए। इसलिए युनिट शुरु किया था। मैं तो कहता हूं कि सिर्फ डायमंड उद्योग ही बंद करना, बाकी सभी उद्योग तो शुरु हैं और सभी लोग घूम रहे हैं। क्या दूसरे अन्य व्यवसाय में कोरोना का संक्रमण नहीं होनेवाला है? सिर्फ हीरे के व्यवसाय में ही संक्रमण होनेवाला है? लॉकडाउन करना है, तो पूरे देश में लॉकडाउन कर दीजिए। लो कर लो बात, अब मुझे ही पता नहीं है कि मैं गलत कर रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि सूरत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढऩे के कारण सूरत के हीरा उद्योग को सात दिन के लिए बंद किया गया है। अनलॉक-1 में हीरा उद्योग में कोरोना का संक्रमण बहुत बढ़ गया था। कुछ दिनों में हीरा उद्योग कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित होता उससे पहले प्रशासन ने हीरा उद्योग को सात दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा सूरत में कोरोना का संक्रमण बढऩे के कारण स्वास्थ्य अग्रसचिव डॉक्टर जयंति रवि भी सूरत में अधिकारियों के साथ बैठकें कर रही हैं और कोरोनाग्रस्त विस्तार की मुलाकात ले रही हैं।