सूरत : छात्र हित में सिन्डीकेट बैठक में निर्णय लेने कुलपति को एनएसयुआई का ज्ञापन
एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया आगामी 8 दिसंबर को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी की होनेवाली सिन्डिकेट बैठक में विवादास्पद कामों पर निर्णय होनेवाला है मगर छात्रों के हित के मुद्दों का समावेश नहीं किए जाने पर गुरूवार को एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी की उस्थिति में कुलपति को ज्ञापन दिया गया। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी के सिन्डिकेट सदस्य एवं एनएसयुआई छात्र अग्रणी डॉ. भावेश रबारी की अगुवाई में गुजरात प्रदेश एनएसयुआई अध्यक्ष महिपाल सिंह गढवी और एनएसयुआई प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी की उपस्थिति में कुलपति को ज्ञापन दिया गया। आगामी 8 दिसंबर को सुनिश्चित की गयी सिन्डिकेट की बैठख में कुलपति का बंगला बनाने, नासा प्रोग्रोम में घोटालेबाजों को बचाकर बिल के रकम अदा करना, पांच एकड़ जमीन न हो तो भी नर्सिंग कोलेजो को मंजूरी देने, प्रश्नपत्र लीक करनेवाले को मात्र 100 रुपये का दंड जैसे विवादास्पद कामों पर निर्णय लेने के लिए एजन्डे पर समावेश किया गया है। मगर छात्र हितों के मुद्दों को एजेन्डे पर समावेश नहीं किया गया। कोरोना महामारी के दौरान कोलेजो की फीस […]

एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया
आगामी 8 दिसंबर को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी की होनेवाली सिन्डिकेट बैठक में विवादास्पद कामों पर निर्णय होनेवाला है मगर छात्रों के हित के मुद्दों का समावेश नहीं किए जाने पर गुरूवार को एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी की उस्थिति में कुलपति को ज्ञापन दिया गया।
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी के सिन्डिकेट सदस्य एवं एनएसयुआई छात्र अग्रणी डॉ. भावेश रबारी की अगुवाई में गुजरात प्रदेश एनएसयुआई अध्यक्ष महिपाल सिंह गढवी और एनएसयुआई प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी की उपस्थिति में कुलपति को ज्ञापन दिया गया।
आगामी 8 दिसंबर को सुनिश्चित की गयी सिन्डिकेट की बैठख में कुलपति का बंगला बनाने, नासा प्रोग्रोम में घोटालेबाजों को बचाकर बिल के रकम अदा करना, पांच एकड़ जमीन न हो तो भी नर्सिंग कोलेजो को मंजूरी देने, प्रश्नपत्र लीक करनेवाले को मात्र 100 रुपये का दंड जैसे विवादास्पद कामों पर निर्णय लेने के लिए एजन्डे पर समावेश किया गया है।
मगर छात्र हितों के मुद्दों को एजेन्डे पर समावेश नहीं किया गया। कोरोना महामारी के दौरान कोलेजो की फीस में कोई राहत नही दी गयी जबकी छात्रों को शिक्षा में कटौती करके अन्य फिस में राहत देनी चाहिए। बीसीए कोलेज में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले एक भी छात्र को प्रवेश नही मिला है इस लिए बीसीए कोलेजों में वर्ग और संख्या वृध्दि करनी चाहिए।
होमियोपेथी फेकल्टी की सभी सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाईन ली गई तथा सी डी पच्चीगर कोलेज के 100 छात्रों ने 30-9-2020 के दिए गए आवेदन पर कार्यवाही करनी चाहिए।