सूरत : तक्षशिला अग्निकांड मामले में अधिकारियों पर कार्यवाही करने ज्ञापन दिया
मानवाधिकार आयोग के रिपोर्ट में अधिकारी दोषित होने का स्पष्ट उल्लेख : मृतक ग्रीष्मा के पिता सूरत शहर के सरथाण क्षेत्र में स्थित तक्षशिल आर्केड में लगी आग में 22 मासूम की मौत हुयी थी। इस मामले में आरोपी बिल्डर, पालिका अधिकारी, दमकल अधिकारी, क्लासीस संचालक को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा है अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतकों के परिवारजनों ने पांचवी बार पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर इस मामले में उच्च अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। 24 मई 2019 को तक्षशिला आर्केड की आग में 22 छात्रों की मौत हुथी और 19 लोग घायल हुए थे। तक्षशिला आर्केड मामले की जांच के दौरान मिले मौखिक, दस्तावेजी और सांयोगीत साक्ष्य तथा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस शिकायत दर्ज हुयी थी। स्मार्ट डिजाईन स्टुडियो ट्युशन क्लासीस चलानेवाला, किराए पर देनेवाला, दमकल विभाग के अधिकारी, अवैध रूप से बिजली कनेक्शन देनेवाले डिजीवीसीएल के इंजिनियर, अवैध निर्माण को वैध करनेवाले पालिका के अधिकारी, इम्पेक्ट फीस मंजुर करनेवाले और इम्पेक्ट सर्टी देनेवाले सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी हुयी थी। इस मामले […]

मानवाधिकार आयोग के रिपोर्ट में अधिकारी दोषित होने का स्पष्ट उल्लेख : मृतक ग्रीष्मा के पिता
सूरत शहर के सरथाण क्षेत्र में स्थित तक्षशिल आर्केड में लगी आग में 22 मासूम की मौत हुयी थी। इस मामले में आरोपी बिल्डर, पालिका अधिकारी, दमकल अधिकारी, क्लासीस संचालक को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा है अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतकों के परिवारजनों ने पांचवी बार पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर इस मामले में उच्च अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
24 मई 2019 को तक्षशिला आर्केड की आग में 22 छात्रों की मौत हुथी और 19 लोग घायल हुए थे। तक्षशिला आर्केड मामले की जांच के दौरान मिले मौखिक, दस्तावेजी और सांयोगीत साक्ष्य तथा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस शिकायत दर्ज हुयी थी।
स्मार्ट डिजाईन स्टुडियो ट्युशन क्लासीस चलानेवाला, किराए पर देनेवाला, दमकल विभाग के अधिकारी, अवैध रूप से बिजली कनेक्शन देनेवाले डिजीवीसीएल के इंजिनियर, अवैध निर्माण को वैध करनेवाले पालिका के अधिकारी, इम्पेक्ट फीस मंजुर करनेवाले और इम्पेक्ट सर्टी देनेवाले सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी हुयी थी।
इस मामले में महानगरपालिका के बडे उच्च अधिकारीयों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी है। इस लिए मृतक ग्रीष्मा के पिता ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर उच्च अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग रखी।