सूरत : हजीरा वाले तेंदुए से गांववासियों की नींद हराम
हजीरा क्षेत्र में बीते गुरुवार को दिखा तेंदुआ अभी तक वन विभाग के पहुंच से बाहर है। अब तेंदुआ दिखना भी बंद हो गया है। 2 दिन पहले विस्तार की होटल के पास सीसीटीवी कैमरे में दिखा तेंदुआ अब नजर नहीं आ रहा है हालांकि मोरा गांव जाने वाले रास्ते पर तेंदुए के पांव के निशान मिले हैं। जिसके चलते सतर्क वन विभाग में मोरा गांव की तरफ एक पिंजरा रख दिया है हालांकि बीते 2 दिन से मोरा गांव के निवासियों को भी तेंदुआ नहीं दिखा 6 दिन से लगातार तेंदुआ वन विभाग के अधिकारियों को हाथताली देकर निकल जा रहा है। 15 से अधिक सीसीटीवी कैमरे 5 से अधिक पिंजरे सहित कई तामझाम के बावजूद तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया। वन विभाग का कहना है कि भले तेंदुआ नहीं देखा जा रहा लेकिन वह अभी भी एस्सार के खंडहर हॉस्टल की ओर ही छुपा हुआ है। एस्सार के विशाल मैदान में बड़ी झाड़ी है। जिसके चलते उसका अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन तेंदुआ चलाकर शर्मिला होने से अभी भी वहीं पर छुपा हुआ है ऐसी आशंका […]
हजीरा क्षेत्र में बीते गुरुवार को दिखा तेंदुआ अभी तक वन विभाग के पहुंच से बाहर है। अब तेंदुआ दिखना भी बंद हो गया है। 2 दिन पहले विस्तार की होटल के पास सीसीटीवी कैमरे में दिखा तेंदुआ अब नजर नहीं आ रहा है हालांकि मोरा गांव जाने वाले रास्ते पर तेंदुए के पांव के निशान मिले हैं। जिसके चलते सतर्क वन विभाग में मोरा गांव की तरफ एक पिंजरा रख दिया है हालांकि बीते 2 दिन से मोरा गांव के निवासियों को भी तेंदुआ नहीं दिखा 6 दिन से लगातार तेंदुआ वन विभाग के अधिकारियों को हाथताली देकर निकल जा रहा है।
15 से अधिक सीसीटीवी कैमरे 5 से अधिक पिंजरे सहित कई तामझाम के बावजूद तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया। वन विभाग का कहना है कि भले तेंदुआ नहीं देखा जा रहा लेकिन वह अभी भी एस्सार के खंडहर हॉस्टल की ओर ही छुपा हुआ है।
एस्सार के विशाल मैदान में बड़ी झाड़ी है। जिसके चलते उसका अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन तेंदुआ चलाकर शर्मिला होने से अभी भी वहीं पर छुपा हुआ है ऐसी आशंका है।दूसरी ओर तेंदुआ मोरा गांव गए होने की आशंका के कारण गांव के लोगों की नींद हराम हो गई है।