सूरत: कोरोना की रफ्तार रोकने, कड़ोदरा नगरपालिका ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय
सुबह आठ से शाम चार बजे तक खुली रहेगीं दुकानें कीम(सूरत)। जनपद में कड़ोदरा नगरपालिका समेत पलसाना तहसील की कई ग्राम पंचायतों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर बाजारों के खुलने के समय में परिवर्तन किया है। इलाके में औद्योगिक इकाईयों में गैरप्रांतीय लोगों की बहुलता होने व कड़ोदरा,पलसाना,जोलवा,तातीथैया में आवास होने से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर दुकाने आठ बजे से शाम चार बजे तक ही खुली रहेगी। कड़ोदरा नगरपालिका के कार्यकारी अध्यक्ष ,मुख्य अधिकारी,ग्राम पंचायतो के मुखियाओं ने मिटींग आयोजित कर मार्केट सुबह 8 से साम 4 बजे तक खुले रहने का निर्णय लिया। पलसाना गांव में झींगा फैक्ट्री में कार्यरत लोग, सूरत से आवागमन करने वाले लोगों से संक्रमण बढऩे का अनुमान लगा यहां दुकाने सुबह 8 से 2 बजे तक ही खुलने का निर्णय लिया गया। सोमवार को दोपहर तक पलसाना तहसील में 6 नये कोरोना पाजीटीव आने से इलाके की सुरक्षा को लेकर अहम् निर्णय लिया गया। आज जिन इलाको में संक्रमितो की संख्या सामने आयी है उसमें वरेली,चलथाण,करण,गंगाधरा,इत्यादि का समावेश है। कीम आरोग्य केंद्र अंतर्गत 15 गांवो में अब तक 32 कोरोना पाजीटीव मिले सूरत जनपद में […]

सुबह आठ से शाम चार बजे तक खुली रहेगीं दुकानें
कीम(सूरत)। जनपद में कड़ोदरा नगरपालिका समेत पलसाना तहसील की कई ग्राम पंचायतों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर बाजारों के खुलने के समय में परिवर्तन किया है। इलाके में औद्योगिक इकाईयों में गैरप्रांतीय लोगों की बहुलता होने व कड़ोदरा,पलसाना,जोलवा,तातीथैया में आवास होने से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर दुकाने आठ बजे से शाम चार बजे तक ही खुली रहेगी।
कड़ोदरा नगरपालिका के कार्यकारी अध्यक्ष ,मुख्य अधिकारी,ग्राम पंचायतो के मुखियाओं ने मिटींग आयोजित कर मार्केट सुबह 8 से साम 4 बजे तक खुले रहने का निर्णय लिया।
पलसाना गांव में झींगा फैक्ट्री में कार्यरत लोग, सूरत से आवागमन करने वाले लोगों से संक्रमण बढऩे का अनुमान लगा यहां दुकाने सुबह 8 से 2 बजे तक ही खुलने का निर्णय लिया गया। सोमवार को दोपहर तक पलसाना तहसील में 6 नये कोरोना पाजीटीव आने से इलाके की सुरक्षा को लेकर अहम् निर्णय लिया गया। आज जिन इलाको में संक्रमितो की संख्या सामने आयी है उसमें वरेली,चलथाण,करण,गंगाधरा,इत्यादि का समावेश है।
कीम आरोग्य केंद्र अंतर्गत 15 गांवो में अब तक 32 कोरोना पाजीटीव मिले
सूरत जनपद में कीम गांव लाकडाउन दौरान सबसे सुरक्षित रहा था, मगर अनलाक 1 और 2 दौरान कोरोना पाजीटीव संक्रमण के मामले क्रमश: सामने आने लगे अब तक कुल संख्या 32 पहुंच चुकी है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि कीम आरोग्य केंद्र अंतर्गत 15 गांवो का समावेश है, जिसमें अब तक केवल कीम,समूह वसाहत (कुड़सद)में 20 संक्रमित मरीज सामने आ चुकेहैं। 12 मरीज अन्य गांवो के हैं। सोमवार को भी कीम मे एक नये मरीज का समावेश हुआ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर एच.एन.आजरा ने बताया कि 14 जुलाई से कीम बाजार में दुकाने खोलने का समय 7 से 3 बजे का निर्धारित किया गया। नागरिको से विंनती ह ैकि कोविड-19 संक्रमण के खतरे से सुरक्षा का ध्यान रखें और मास्क,सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें,ग्रुप में घूमने का त्याग करें। जितना हो सके घर में रहें क्योंकि संक्रमण का इजाफा अनलाक दौर में ही हुआ है उसके पहले कीम क्षेत्र सुरक्षित रहा था।