सूरत: हजीरा वाला तेंदूआ फिर दिखा, लेकिन पिंजरे में नहीं आ रहा
शहर के हजीरा क्षेत्र में एक स्टील कंपनी के ग्राउंड में बीते 4 दिन से घूमने वाला तेंदुआ एक बार फिर से सीसीटीवी कैमरे में नजर आया लेकिन अभी तक वह वन विभाग की पकड़ से बाहर है। हजीरा पट्टी पर आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील कंपनी के ग्राउंड में गुरुवार की शाम को कंपनी की सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुआ घूमते नजर आया। इसके बाद से वन विभाग उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गया है। वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए ग्राउंड में कई जगह पिजरें लगाए हैं और 10 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। साथ ही हर सावधानी भी बरती जा रही है। इसके बावजूद तेंदुआ अभी तक वन विभाग की पकड़ से दूर है। इस दौरान शनिवार की रात को तेंदुआ कैमरे में दिखा। 4 दिनों से कैमरा तेंदुआ जिस तरह से ग्राउंड में खुलेआम घूम रहा है इसे लेकर लोगों में भय का माहौल है। Hazira :- Leopard seen at Steel plant in Hazira , forest department becomes active.સુરતના હજીરા ખાતે આવેલા એસ્સાર સ્ટીલ પ્લાન્ટમાં શુક્રવારે દીપડો દેખાતા ભયનો માહોલ ફેલાયો હતો.#Surat pic.twitter.com/tIf0k0qOQj — Suratupdates […]
शहर के हजीरा क्षेत्र में एक स्टील कंपनी के ग्राउंड में बीते 4 दिन से घूमने वाला तेंदुआ एक बार फिर से सीसीटीवी कैमरे में नजर आया लेकिन अभी तक वह वन विभाग की पकड़ से बाहर है। हजीरा पट्टी पर आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील कंपनी के ग्राउंड में गुरुवार की शाम को कंपनी की सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुआ घूमते नजर आया।
इसके बाद से वन विभाग उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गया है। वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए ग्राउंड में कई जगह पिजरें लगाए हैं और 10 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। साथ ही हर सावधानी भी बरती जा रही है। इसके बावजूद तेंदुआ अभी तक वन विभाग की पकड़ से दूर है। इस दौरान शनिवार की रात को तेंदुआ कैमरे में दिखा। 4 दिनों से कैमरा तेंदुआ जिस तरह से ग्राउंड में खुलेआम घूम रहा है इसे लेकर लोगों में भय का माहौल है।
Hazira :- Leopard seen at Steel plant in Hazira , forest department becomes active.
સુરતના હજીરા ખાતે આવેલા એસ્સાર સ્ટીલ પ્લાન્ટમાં શુક્રવારે દીપડો દેખાતા ભયનો માહોલ ફેલાયો હતો.#Surat pic.twitter.com/tIf0k0qOQj— Suratupdates (@suratupdates) November 21, 2020
वन विभाग के अधिकारी निकुंज पटेल के अनुसार तेंदुआ एक बार फिर से शनिवार की रात को सीसीटीवी में तेंदुआ दिखने के बाद उसे पकड़ने के लिए इसलिए नाइट विजन वाले कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है। तेंदुआ की हर मूवमेंट पर नजर रखने का प्रयास किया जा रहा है। तेंदुआ जिस जगह दिखा उसके इर्द-गिर्द घना जंगल होने से उसे पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है। वन विभाग ने इस तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरो में 3 मुर्गे मार कर रखे हैं। पिंजरे के थोड़ी थोड़ी दूरी पर मांस फेंका गया है।
इसके अलावा मछली के पानी का छिड़काव भी किया गया है। ताकि इस ओर वह इसे खाने के लिए आए। बताया जा रहा है कि शायद तेंदुआ पहली बार यहां पर आया है। हालांकि उसको पकड़ने के बाद उसमें रखे चिप से पता चलेगा कि इसके पहले वह कहां-कहां घूम रख उसके अंदर चीप लगा दी जाएगी।