सूरत: आज से ऑड-इवन फार्मूले के आधार पर टेक्सटाईल मार्केटों की दुकानें खुलेंगी
कोरोना का बढ़ता संक्रमण देख ज्यादातर व्यापारी स्वैच्छिक लॉकडाउन के पक्ष में सूरत शहर में कोरोना संक्रमण के मामले हररोज एक नया रिकोर्ड बना रहे है। बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन द्वारा तैयार नई गाईडलाईन के तहत आज से टेक्सटाईल मार्केटों की दुकाने ओड-इवन नंबर से खुलेगी। ज्यादातर व्यापारी कोरोना के डर से स्वैच्छिक रुप से दुकाने बंद रखने के पक्ष में है। शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सूरत शहर डायमंड नगरी, टेक्सटाईल नगरी के साथ पहचाना जाता है वही डायमंड और टेक्सटाईल उद्योग आज कोरोना से संक्रमित हो रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्लस्टर एरिया में आनेवाले शहर के डायमंड युनिटों को 1 से 14 जुलई तक बंद रखा गया। टेक्सटाईल मार्केटों में भी संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने नई गाईडलाईन शुक्रवार को फोस्टा को दी। नई गाईडलाईन के अनुसार सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टेक्सटाईल मार्केटों की दुकाने ओड इवेन नंबर से खुलेगी। यानी एक सप्ताह में दुकान तीन दिन ही खुली रहेगी। इस दौरान व्यापारियों को कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशो का पालन करना होगा। […]

कोरोना का बढ़ता संक्रमण देख ज्यादातर व्यापारी स्वैच्छिक लॉकडाउन के पक्ष में
सूरत शहर में कोरोना संक्रमण के मामले हररोज एक नया रिकोर्ड बना रहे है। बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन द्वारा तैयार नई गाईडलाईन के तहत आज से टेक्सटाईल मार्केटों की दुकाने ओड-इवन नंबर से खुलेगी। ज्यादातर व्यापारी कोरोना के डर से स्वैच्छिक रुप से दुकाने बंद रखने के पक्ष में है।
शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सूरत शहर डायमंड नगरी, टेक्सटाईल नगरी के साथ पहचाना जाता है वही डायमंड और टेक्सटाईल उद्योग आज कोरोना से संक्रमित हो रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्लस्टर एरिया में आनेवाले शहर के डायमंड युनिटों को 1 से 14 जुलई तक बंद रखा गया।
टेक्सटाईल मार्केटों में भी संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने नई गाईडलाईन शुक्रवार को फोस्टा को दी। नई गाईडलाईन के अनुसार सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टेक्सटाईल मार्केटों की दुकाने ओड इवेन नंबर से खुलेगी। यानी एक सप्ताह में दुकान तीन दिन ही खुली रहेगी।
इस दौरान व्यापारियों को कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशो का पालन करना होगा। मास्क पहनना, सोशियल डिस्टेन्सींग, हेन्ड वोश, टेम्परेचर गन से तापमान मापना, मार्केट परिसर में स्वच्छता और टोयलेट बाथरूम में अच्छी सफाई, दुकानों में वेन्टीलेशन, एसी दुकानों में एन-95 मास्क जैसी शर्तो का उल्लंघन करने पर दुकानदार दंडित किए जायेंगे।
पालिका की टीम आकस्मिक जांच करेगी और जिस 100 दुकानों वाली मार्केट में से 2 केस, 500 दुकानों वाली मार्केट से 5 केस तथा 500 से अधिक दुकानोंवाली मार्केटों से 10 केस पोजिटिव आने पर उस मार्केट को दस दिनों के लिए बंद करने की कड़ी शर्त रखी है।
ज्यादातर व्यापारी ऐसा मान रहे है कि सप्ताह में तीन दिन दुकाने शुरू रखने से अच्छा है कि एक सप्ताह तक दुकाने बंद रखकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोडा जा सकता है। प्रशासन ने भले मार्केट शुरू करने के लिए नई गाईडलाईन जारी की हो मगर व्यापारी स्वैच्छिक रुप से दुकाने बंद रखकर अपना और अपने कर्मचारी के स्वास्थ्य का रक्षण करने के साथ शहर में कोरोना संक्रमण रोकने में मददरूप बन सकते है।
मिलेनियम मार्केट, रघुकुल मार्केट, सूरत टेक्सटाईल मार्केट सहित कई मार्केटों के व्यापारी ने स्वैच्छिक रुप से अपनी दुकाने एक सप्ताह तक बंद रखने का निर्णय लिया और इस निर्णय में मार्केट के अन्य व्यापारी भी सहयोग दे ऐसी सोशियल मीडिया में अपील की जा रही है।