सूरत : रिटर्न गुड्स बुक न करे ट्रान्सपोर्टर : फोस्टा

फेडरेशन ओफ सूरत टेक्षटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) ने देश की किसी भी मंडी का रिटर्न गुडस बुक न करने के लिए ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन से सहयोग की अपील की है।
अगर ट्रान्सपोर्टर रिटर्न गुडस लेंगे नहीं तो सूरत में लॉकडाउन के पहले बाहरगांव गया माल वापस नहीं आयेगा। जिससे व्यापारी को उसका पेमेन्ट मिल पायेगा।
फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने सूरत टेक्सटाईल गुडस ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले को पत्र लिखकर कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों से कोरोना वायरस(कोविड-19) की महामारी से ट्रांसपोर्ट, मार्केट सभी पिछले 60 दिनों से लॉकडाउन का पालन कर सम्पूर्ण रूप से बंद है।
फोस्टा ने कन्फेडरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(सीएआईटी) और आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेर एसोसिएशन(एआईटीडब्लूए) से मिलकर सभी राज्यों की ट्रांसपोर्ट खोलने व बीच सड़क में फंसे ट्रक को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में सहयोग किया था।
फोस्टा ने देश के सभी मंडियों के व्यापारी/एजेंट से निवेदन किया है कि कोरोना वायरस के लॉकडाउन पीरियड से पहले गए माल को किसी भी व्यापारी को रिटर्न न भेजने का आग्रह किया है। आगामी दिनों में सूरत का उत्पादन भी धीरे धीरे आयेगा।
अत: सभी कपड़े को बेचकर उसका पेमेंट भेजेंगे तभी व्यापार पटरी पर आयेगा। साथ ही यदि व्यापारी बिना उचित कारण के माल रिटर्न भेजेगा तो उसका नाम कोरोना वायरस(कोविड-19) आपदा में सहयोग व्यापारी के नाम से मीडिया में डाला जायेगा।
इस विपदा के समय में ट्रान्सपोर्टर किसी भी मंडी का रिटर्न गुड्स न बुक कर व्यापारियों को सहयोग दे। साथ ही सभी ट्रांसपोर्ट को इस लोकडाउन पीरियड का कोई नियम बनाकर दे ताकि इस पीरियड में सहयोगी बने।