सूरत : दिनेश नावडिया जीसीसीआई में क्षेत्रीय चेम्बर के प्रतिनिधि के तौर पर निर्विरोध नियुक्त

दी सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सूरत की एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि चेम्बर के उप-प्रमुख दिनेश नावडिया गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (जीसीसीआई) अहमदाबाद में वर्ष 2020-21 की कारोबारी समिति की चुनाव में क्षेत्रीय चेम्बर के प्रतिनिधि के तौर पर निर्विरोध नियुक्त हुए हैं।
उपरोक्त संदर्भ में गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के संविधान के अनुसार जीसीसीआई की कारोबारी समिति में क्षेत्रीय चेम्बर के प्रतिनिधि के लिए दो सीटथे।
जिसमें से अन्य एक सीट पर राजकोट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के वी.पी. वैष्णव निर्विरोध नियुक्त हुए हैं।