सूरत : ढोल, बग्गी और साउन्डवालों ने अनोखी रैली निकाली
संपूर्ण बेरोजगार बने इस क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिश को ज्ञापन दिया सूरत। लोकडाउन के बाद संपूर्ण रूप से बेरोजगार बने बेन्डवाले, बग्गीवाले और साउन्ड लाईटींग डेकोरेशनवाले कई छोटे व्यवसायी ने बुधवार को अठवागेट से वनिता विश्राम से कलेक्टर कार्यालय तक अनोखी रैली निकालर जिलाधिश को ज्ञापन दिया। रेली में बग्गीवाले बेन्ड बाजा वाले हाथों में बेरोजगारी का बैनर लेकर जुडे और सरकार से राहत पेकेज की मांग की है। शहर में बुधवार को शाम चार बजे अठवागेट वनिता विश्राम से अनोखी रेली आयोजित हुई। इस रेली में बेन्डवाले, बग्गीवाले, लाईटींग साउन्डवालों ने अपनी समस्या के बैनर के साथ उपस्थित रहे। बैनर के दौरान सरकारी राहत पैकेज की मांग की गयी और पिछले कई महिनों से बेरोजगार होने की लाचारी भी व्यक्त की गयी। इस रेली में बग्गी लेकर, बेन्ड बाजा बजाते हुए इस क्षेत्र से जुडे लोग उपस्थित रहे। उमरा पुलिस ने रेली को कलेक्टर कार्यालय तक जाने से रोक दिया। कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए मात्र चार लोगो को परमिशन दी। जबिक अन्य लोगों को बग्गी और बेन्ड बाजे के साथ वापस लौटा दिया। जिलाधिश को दिए […]

संपूर्ण बेरोजगार बने इस क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिश को ज्ञापन दिया
सूरत। लोकडाउन के बाद संपूर्ण रूप से बेरोजगार बने बेन्डवाले, बग्गीवाले और साउन्ड लाईटींग डेकोरेशनवाले कई छोटे व्यवसायी ने बुधवार को अठवागेट से वनिता विश्राम से कलेक्टर कार्यालय तक अनोखी रैली निकालर जिलाधिश को ज्ञापन दिया। रेली में बग्गीवाले बेन्ड बाजा वाले हाथों में बेरोजगारी का बैनर लेकर जुडे और सरकार से राहत पेकेज की मांग की है।
शहर में बुधवार को शाम चार बजे अठवागेट वनिता विश्राम से अनोखी रेली आयोजित हुई। इस रेली में बेन्डवाले, बग्गीवाले, लाईटींग साउन्डवालों ने अपनी समस्या के बैनर के साथ उपस्थित रहे। बैनर के दौरान सरकारी राहत पैकेज की मांग की गयी और पिछले कई महिनों से बेरोजगार होने की लाचारी भी व्यक्त की गयी।
इस रेली में बग्गी लेकर, बेन्ड बाजा बजाते हुए इस क्षेत्र से जुडे लोग उपस्थित रहे। उमरा पुलिस ने रेली को कलेक्टर कार्यालय तक जाने से रोक दिया। कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए मात्र चार लोगो को परमिशन दी।
जबिक अन्य लोगों को बग्गी और बेन्ड बाजे के साथ वापस लौटा दिया। जिलाधिश को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस क्षेत्र के लोग लोकडाउन के समय से यानी पिछले छ सात महिनों से संपुर्ण रूप से बेरोजगार है।
इस क्षेत्र के लोग अन्य कोई काम नही कर सकते। सूरत में बेन्डवाले 400 परिवार, बग्गीवाले 150 परिवार, साउन्डवाले 300 परिवार और जुम्मर लाईटींग वाले 100 परिवार सहित करीबन एक हजार से भी अधिक परिवार जुडे है। इन परिवारों के लिए सरकार जल्द से जल्द राहत पेकेज की घोषणा करे। जिलाधिश ने इस पेशकश को उच्च स्तर पर पहुचाने का आश्वासन दिया।