सूरत : दिमाग में शैतानी कीड़ा समाया और बैंक मैनेजर ने युवतियों के सामने किया गंदा काम
मोबाइल फोन में गंदी पिक्चरें देखने के बाद दिमाग में शैतानी कीड़ा सवार हो जाने पर बैंक मैनेजर ने वॉक-वे पर घूमने निकली युवतियों के सामने पेंट उतार कर अपना गुप्तांग दिखाना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पाल क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय कॉलेजियन युवती अपनी सहेली और माता को लेकर सोमवार की शाम पाल के वॉकवे पर घूमने निकली थी। इस दौरान उसकी माता एक बेंच पर बैठकर बात करने लगी और युवती अपनी सहेली के साथ वाकिंग कर रही थी। तब रात के अचानक में एक शख्स उनके सामने आ गया और पेंट खोलकर अपना गुप्तांग बाहर निकाल कर दिखाने लगा। जिसे देखकर दोनों सहेलियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए और खुलेआम विकृत हरकत कर रहे युवक को पकड़कर पिटाई की। मोबाइल मे वीडियो देखने के कारण उसका दिमाग खराब हो गया अडाजण पुलिस स्टेशन को भी जानकारी मिलते ही पुलिस वहां दौड़ी आई और अडाजण क्षेत्र में रहने वाले उमाशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जांच में वह कोटक बैंक […]

मोबाइल फोन में गंदी पिक्चरें देखने के बाद दिमाग में शैतानी कीड़ा सवार हो जाने पर बैंक मैनेजर ने वॉक-वे पर घूमने निकली युवतियों के सामने पेंट उतार कर अपना गुप्तांग दिखाना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पाल क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय कॉलेजियन युवती अपनी सहेली और माता को लेकर सोमवार की शाम पाल के वॉकवे पर घूमने निकली थी।
इस दौरान उसकी माता एक बेंच पर बैठकर बात करने लगी और युवती अपनी सहेली के साथ वाकिंग कर रही थी। तब रात के अचानक में एक शख्स उनके सामने आ गया और पेंट खोलकर अपना गुप्तांग बाहर निकाल कर दिखाने लगा। जिसे देखकर दोनों सहेलियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए और खुलेआम विकृत हरकत कर रहे युवक को पकड़कर पिटाई की।

मोबाइल मे वीडियो देखने के कारण उसका दिमाग खराब हो गया
अडाजण पुलिस स्टेशन को भी जानकारी मिलते ही पुलिस वहां दौड़ी आई और अडाजण क्षेत्र में रहने वाले उमाशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जांच में वह कोटक बैंक में शाखा मैनेजर के तौर पर काम करते होने की जानकारी मिली। उसने बताया कि मोबाइल मे वीडियो देखने के कारण उसका दिमाग खराब हो गया था।