सूरत : शादी में जाओगे तो कोरोना टेस्ट हो जाएगा, मनपा कर रही है व्यवस्था
शहर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से ना पहले इसलिए मनपा प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लग्नसरा की सीजन होने के कारण महानगर पालिका ने इन आयोजनों के लिए भी विशेष तैयारी की है। शादी-ब्याह के आयोजन में कोरोना टेस्ट के लिए मनपा की ओर से धन्वंतरी रथ यदि मांगी जाए तो महानगरपालिका ने इसकी व्यवस्था करने की तत्परता दिखाई है। शहर के पार्टी प्लॉट हॉल या बाड़ी में आयोजित किए जाने वाले शादी ब्याह के आयोजनों में मनपा की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए मनपा की ओर से लोगों से बार-बार सोशल की भी अपील की जा रही है। इसके अलावा शादी ब्याह के आयोजन में घर के लोगों और बाराती की ओर से कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इस पर भी नजर रखी जाएगी। पालिका ने शादी ब्याह के आयोजनों के कारण कोरोना संक्रमण नहीं पहले इसके लिए विशेष एहतियात रखने को कहा है। साथ ही इन स्थानों पर कोरोना टेस्ट किया जा सके इसलिए भी तत्परता दिखाई […]

शहर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से ना पहले इसलिए मनपा प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लग्नसरा की सीजन होने के कारण महानगर पालिका ने इन आयोजनों के लिए भी विशेष तैयारी की है। शादी-ब्याह के आयोजन में कोरोना टेस्ट के लिए मनपा की ओर से धन्वंतरी रथ यदि मांगी जाए तो महानगरपालिका ने इसकी व्यवस्था करने की तत्परता दिखाई है।
शहर के पार्टी प्लॉट हॉल या बाड़ी में आयोजित किए जाने वाले शादी ब्याह के आयोजनों में मनपा की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए मनपा की ओर से लोगों से बार-बार सोशल की भी अपील की जा रही है। इसके अलावा शादी ब्याह के आयोजन में घर के लोगों और बाराती की ओर से कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इस पर भी नजर रखी जाएगी।
पालिका ने शादी ब्याह के आयोजनों के कारण कोरोना संक्रमण नहीं पहले इसके लिए विशेष एहतियात रखने को कहा है। साथ ही इन स्थानों पर कोरोना टेस्ट किया जा सके इसलिए भी तत्परता दिखाई है। यदि आयोजक की इच्छा होगी तो मनपा ऐसे स्थानों पर लोगों की जांच भी करेगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही वराछा में शादी के आयोजन में मास्क नहीं पहन ने वाले लड़की के भाई से ही 5000 का दंड वसूला गया था। महानगरपालिका शादी ब्याह के होने के चलते कोरोना संक्रमण नहीं फैले इस पर विशेष नजर रखी है।