सूरत: दक्षिण गुजरात के कॉलेजों में दिसम्बर में परीक्षा को लेकर असमजंस
सत्र व्यवस्था के मुताबिक 15 से 30 दिसम्बर तक परीक्षा पर सवालिया निशान राज्य में कोरोना के कारण व्यापार- उद्योग फिर से प्रभावित हुआ हैं। दूसरी ओर गत मार्च माह से बंद स्कूल- कॉलेजों में छात्रों की परीक्षा और शिक्षा कार्य को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही हैं। अब राज्य में फिर से कोरोना ने पांव पसारने से दक्षिण गुजरात की 250 कॉलेजों में दिसम्बर माह में होने वाले सत्रांत परीक्षा पर संकट मंडरा रहा हैं। सत्र परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन वर्तमान संजोगों को देखते हुए तारीख घोषित करने में समस्या पैदा हो रही हैं। राज्य सरकार ने सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट चार महानगरों में रात को कफ्र्यू जारी किया है। ऐसे में आगामी दिनों में स्थिति को देखते हुए अधिक सख्त कदम उठाए जाने की चर्चा शुरू है। दूसरी ओर कॉलेजों में दिवाली वेकेशन के बाद फिर से ऑनलाइन शिक्षा कार्य शुरू हुआ हैं। अब दिसम्बर में परीक्षा होगी या नहीं इसको लेकर दुविधा की स्थिति हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेज के लिए जारी किए एकेडेमिक […]

सत्र व्यवस्था के मुताबिक 15 से 30 दिसम्बर तक परीक्षा पर सवालिया निशान
राज्य में कोरोना के कारण व्यापार- उद्योग फिर से प्रभावित हुआ हैं। दूसरी ओर गत मार्च माह से बंद स्कूल- कॉलेजों में छात्रों की परीक्षा और शिक्षा कार्य को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही हैं। अब राज्य में फिर से कोरोना ने पांव पसारने से दक्षिण गुजरात की 250 कॉलेजों में दिसम्बर माह में होने वाले सत्रांत परीक्षा पर संकट मंडरा रहा हैं। सत्र परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन वर्तमान संजोगों को देखते हुए तारीख घोषित करने में समस्या पैदा हो रही हैं।
राज्य सरकार ने सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट चार महानगरों में रात को कफ्र्यू जारी किया है। ऐसे में आगामी दिनों में स्थिति को देखते हुए अधिक सख्त कदम उठाए जाने की चर्चा शुरू है। दूसरी ओर कॉलेजों में दिवाली वेकेशन के बाद फिर से ऑनलाइन शिक्षा कार्य शुरू हुआ हैं। अब दिसम्बर में परीक्षा होगी या नहीं इसको लेकर दुविधा की स्थिति हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेज के लिए जारी किए एकेडेमिक केलेन्डर में प्रथम सत्र की परीक्षा 15 से 30 दिसम्बर तक लेने का उल्लेख किया था। इसके आधार पर ही दूसरे, तीसरे वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। लेकिन कुछ एक सप्ताह में राज्य सरकार ने उठाए सख्त कदम के कारण परीक्षा किस तरह ली जाए इस मुद्दे पर असमजंस की स्थिति पैदा हुर्ह हैं।
हाल में राज्य के दो यूनिवर्सिटी द्वारा दिसम्बर होने वाली सत्र परीक्षा स्थगित रखे जाने से यूनिवर्सिटी महकमे में तर्क-विर्तक का दौर शुरू हैं। फिलहाल सूरत जैसे शहर में परीक्षा व्यवस्था संभव होने के बावजूद दूर दराज के इलाकों में कॉलेजों में तैयारी को लेकर चितिंत हैं। अब आगामी एक सप्ताह में यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मुद्दे पर निर्णय लेने के बाद तारीख घोषित होने की संभावना जतायी जा रही हैं।
यूनिवर्सिटी विभाग और कॉलेजों में 650 छात्र 27 से पूरक परीक्षा देंगे
गत अगस्त-सितंबर माह में स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष और अनुस्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों की परीक्षा हुई। उस समय दौरान किसी कारणों से परीक्षा नहीं दे सकें या तो कोरोना संक्रमित हुए छात्र को पूरक परीक्षा का विकल्प दिया गया था। पूरक परीक्षा के लिए 650 छात्र दर्ज हुए है। लेकिन अब सभी छात्र 27 नवंबर से शुरु होने वाली पूरक परीक्षा देंगे। इसके लिए बैठक व्यवस्था समेत तैयारी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर ली हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित विविध विभाग, विविध जिले के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केन्द्र आवंटित किए हैं। आगामी डेढ़ सप्ताह में विविध विद्या शाखा में छात्रों की पूरक परीक्षा होगी।