सूरत : दिल्ली पब्लिक स्कूल सूरत का सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम
स्कूल ने 100 प्रतिशत परिणाम हांसिल किया सूरत शहर की अग्रणी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूरत के छात्रोंने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर स्कूल को गर्व दिलवाया है। स्कूल ने 100 प्रतिशत परिणाम हांसिल किया है तथा आयुष अनिल बंसल ने 98.6 प्रतिशत (500 में से 493) हांसिल कर स्कूल को पहले नंबर ला दिया है। गौरतलब है कि स्कूल के टोटल 304 छात्रों ने कक्षा 10 सीबीएसई की परीक्षा दी थी, जिसमें से 87.5 प्रतिशत (266) छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है तथा औसत 85.9 प्रतिशत दर्ज हुई है। 304 में से 139 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त किया है तथा 237 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया है। दूसरी ओर 28 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 मार्क्स हांसिल किया है। छात्रों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के मूल्यवान मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप यह सिद्धि हांसिल करना संभव बना है। इस अवसर पर स्कूल के संचालकों ने छात्रों को शुभेच्छा देकर भविष्य में भी उज्जवल प्रदर्शन करने की शुभेच्छा दी है।

स्कूल ने 100 प्रतिशत परिणाम हांसिल किया
सूरत शहर की अग्रणी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूरत के छात्रोंने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर स्कूल को गर्व दिलवाया है।
स्कूल ने 100 प्रतिशत परिणाम हांसिल किया है तथा आयुष अनिल बंसल ने 98.6 प्रतिशत (500 में से 493) हांसिल कर स्कूल को पहले नंबर ला दिया है।
गौरतलब है कि स्कूल के टोटल 304 छात्रों ने कक्षा 10 सीबीएसई की परीक्षा दी थी, जिसमें से 87.5 प्रतिशत (266) छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है तथा औसत 85.9 प्रतिशत दर्ज हुई है।
304 में से 139 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त किया है तथा 237 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया है। दूसरी ओर 28 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 मार्क्स हांसिल किया है।
छात्रों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के मूल्यवान मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप यह सिद्धि हांसिल करना संभव बना है।
इस अवसर पर स्कूल के संचालकों ने छात्रों को शुभेच्छा देकर भविष्य में भी उज्जवल प्रदर्शन करने की शुभेच्छा दी है।