सूरत : प्रियंका सिटी प्लस में रक्तदान शिविर संपन्न

कोरोना महामारी के दौरान सूरत शहर के अस्पतालों में रक्त की निरंतर कमी हो रही है। इस कमी को दूर करने के लिए यथायोग्य प्रयास करते हुए प्रियंका सिटी प्लस (पीसीपी) एपार्टमेन्ट गोडादरा में रविवार 28 जुन को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
मारवाडी युवा मंच परवत पाटिया सूरत तथा श्री श्यामजी मित्र मंडल के सहयोग से प्रियंका सिटी के क्लब हाऊस में रविवार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
स्वैच्छिक रक्तदान करने इच्छुक रक्तदाताओं का पहले से पंजीकरण कर लिया था। इस लिए रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं को बारी- बारी से सोशियल डिस्टेंसिंग का पुरा खयाल रखते हुए क्लब हाऊस में बुलाया गया। दोपहर तक कुल 42 युनिट रक्त एकत्रित हुआ।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सोसायटी कमिटी के सदस्यों ने भरपुर सहयोग दिया। रक्तदान करनेवाले सदस्यों को स्थल पर ही प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।