सूरत : छोटे हीरा उद्यमियों के लिए बड़ी खबर, कुरियर से भेज सकेंगे हीरा पार्सल
हीरा उद्योग से जुड़े छोटे हीरा उद्यमियों को अब कुरियर के माध्यम से पार्सल भेज सकें इसलिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के बाद सर के बदले 3 से 5 डॉलर के चार्ज में ही विदेशी कुरियर भेजे जा सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार हीरा के पार्सल भेजने हो तो सबसे पहले कस्टम विभाग की ओर से भेजे जाते थे। कस्टम विभाग के अधिकारी पूरी जांच के बाद ही भेजते थे। इसी तरह से विदेश से पार्सल आए तो भी उसकी जांच की जाती थी। इस जांच के कारण लंबे समय इंतजार करना पड़ता और कई बार छोटे व्यापारियों को परेशानी भी होने की शिकायत आती रहती थी। इसका हल करने के लिए बार-बार छोटे-छोटे व्यापारी और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल सरकार में गुहार लगाकर कुरियर से पार्सल भेजने की छूट मांग रहे थे। जिसे की सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद हीरा उद्योग में खुशी का माहौल है। जिस तरह से आंगड़िया पेढी के माध्यम से हीरा एक स्थान से दूसरी जगह कुछ ही देर में पहुंच […]

हीरा उद्योग से जुड़े छोटे हीरा उद्यमियों को अब कुरियर के माध्यम से पार्सल भेज सकें इसलिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के बाद सर के बदले 3 से 5 डॉलर के चार्ज में ही विदेशी कुरियर भेजे जा सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार हीरा के पार्सल भेजने हो तो सबसे पहले कस्टम विभाग की ओर से भेजे जाते थे। कस्टम विभाग के अधिकारी पूरी जांच के बाद ही भेजते थे। इसी तरह से विदेश से पार्सल आए तो भी उसकी जांच की जाती थी। इस जांच के कारण लंबे समय इंतजार करना पड़ता और कई बार छोटे व्यापारियों को परेशानी भी होने की शिकायत आती रहती थी।
इसका हल करने के लिए बार-बार छोटे-छोटे व्यापारी और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल सरकार में गुहार लगाकर कुरियर से पार्सल भेजने की छूट मांग रहे थे। जिसे की सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद हीरा उद्योग में खुशी का माहौल है। जिस तरह से आंगड़िया पेढी के माध्यम से हीरा एक स्थान से दूसरी जगह कुछ ही देर में पहुंच जाता था। उसी तरह कुरियर से भी हीरे भेजे जा सकेंगे। कुरियर कंपनियों में भी प्रतिस्पर्धा रहेगी जिसका लाभ हीरा उद्यमियों को मिलेगा।
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के रीजनल चेयरमैन दिनेश ने बताया कि इंटरनेशनल नियम के अनुसार हीरा के पार्सल कुरियर से भेजने की छूट दे दी गई है। इससे छोटे हीरा उद्यमियों को लाभ होगा। अमेरिका में कोरोना बढने के कारण लोज एन्जेलेस में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसके कारण सूरत के हीरा उद्योग पर भी असर पड़ सकता है हालांकि क्रिसमस की ज्यादातर खरीदी की जा चुकी है और बड़ी संख्या में डिलीवरी भी हो चुकी है। इसलिए ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। सूरत में तैयार होने वाले हीरे बड़े पैमाने पर अमेरिका में बेचे जाते हैं।