सूरत : आपकी बिना जानकारी के सिमकार्ड बंद हो जाए तो सतर्क हो जाना, इन भाईसाब के खाते से पार हो गए तीन लाख
सूरत में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गत रोज 6 मामले के शिकायत दर्द होने के बाद आज फिर से एक मामला सामने आ रहा है। जिसमें के किसी चीटर ने टिमालियावाड़ में रहने वाले अकाउंटेंट का मोबाइल फोन हैक करके नेट बैंकिंग के आधार पर अकाउंटेंट और उसकी माता के अकाउंट में से 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नानपुरा, के टिमालियावाड़ के योगीन हसमुख शाह का गत 7 तारीख के रोज उनका फोन आउट गोइंग बंद हो गया था। बैलेंस पूरा हो जाने की आशंका के चलते उन्होंने 1300 रुपए का रिचार्ज करवाया। इसके बावजूद कॉलिंग नहीं होने पर उन्होंने आइडिया कंपनी से संपर्क किया जहां उन्हें पता चला कि किसी ने उनका फोन गायब होने की शिकायत करवा कर फोन बंद करवा दिया है। उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और नया सीम कार्ड लेकर काम करने लगे। इसके 8 दिन बाद 15 अक्टूबर को सवेरे 5:00 बजे उन पर मैसेज आया कि उनके अकाउंट में से एक लाख और दूसरे माता के साथ […]
सूरत में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गत रोज 6 मामले के शिकायत दर्द होने के बाद आज फिर से एक मामला सामने आ रहा है। जिसमें के किसी चीटर ने टिमालियावाड़ में रहने वाले अकाउंटेंट का मोबाइल फोन हैक करके नेट बैंकिंग के आधार पर अकाउंटेंट और उसकी माता के अकाउंट में से 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नानपुरा, के टिमालियावाड़ के योगीन हसमुख शाह का गत 7 तारीख के रोज उनका फोन आउट गोइंग बंद हो गया था। बैलेंस पूरा हो जाने की आशंका के चलते उन्होंने 1300 रुपए का रिचार्ज करवाया। इसके बावजूद कॉलिंग नहीं होने पर उन्होंने आइडिया कंपनी से संपर्क किया जहां उन्हें पता चला कि किसी ने उनका फोन गायब होने की शिकायत करवा कर फोन बंद करवा दिया है।
उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और नया सीम कार्ड लेकर काम करने लगे। इसके 8 दिन बाद 15 अक्टूबर को सवेरे 5:00 बजे उन पर मैसेज आया कि उनके अकाउंट में से एक लाख और दूसरे माता के साथ ज्वाइन्ट अकाउंट में से 2 लाख रूपए मुकेश शर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए थे। उन्होंने तुरंत ही कंट्रोल रूम में फोन करके अहमदाबाद साइबर क्राइम के मदद से जिस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए थे।
वह अकाउंट फ्रीज करवा दिया। लेकिन इसके पहले योगीन का मोबाइल बंद किसने करवाया और क्यों करवाया इस पर सरकार को शंका के चलते 18 पुलिस ने इस बारे में जांच पड़ताल शुरू की है।