सूरत : राणीतलाव के ज्वेलर्स के घर पर देर रात एटीएस का छापा

राज्य की एटीएस टीम ने अवैध हथियारों का बडा नेटवर्क का अहमदाबाद में पर्दाफाश करके 9 लोगों को गिरफ्तार किया इस दौरान शहर के राणीतलाव विस्तार में एक ज्वेलर्स के घर पर एटीएस की टीम ने छापा मारा। ज्वेलर्स के घर से एटीएस टीम की छापेमारी में 500 तथा 1000 की रद्द हुए 80 नोट हाथ लगी एटीएस टीम ने स्थानिय एसओजी टीम को अधिक कार्यवाही सोंपी है।
सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस के पीआई सी.आर.जाधव, पीएसआई के.ए.भुवा ने स्टाफ के साथ शनिवार देर रात स्थानिय एसओजी टीम के साथ शहर के राणीतलाव में छापा मारा था। बोरबंदवाड मेमण जमातखाने के सामने रहते मोहमंद फैजल मोहंमद हबीब चांदीवाला के मकान में छापा मारा गया।
घर से भारी मात्रा में डुप्लीकेट नोट बरामद होंगे ऐसी जानकारी के आधार पर छापा मारा गया था। मगर छापे के दौरान मोहंमद चांदीवाला के मकान से रद्द हुए 500 की 57 और 1000 की 23 सहित 80 नोट मिले। रद्द हुए इन नोटो के बारे में मोहंमद चांदीवाल कोई संतोषकारक जवाब नहीं दे पाया। फैजल चांदीवाल भागल विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान चलाता है।
एटीएस की टीम ने लालगेट पुलिस थाने में केस दर्ज कराके एसओजी टीम को जांच सौंपी गई है। एसओजी की प्राथमिक जांच में चांदीवाला के पारिवारीक सदस्य नवसारी में डुप्लीकेट नोट के साथ पकड़ाया गया है।