सूरत : कतारगाम में ज्वेलर्स फेक्ट्री से कारीगर 7.95 लाख के गहने लेकर फरार
फीटिंग के लिए दिए चैन, कंगन एवं डायमंड लेकर कारीगर भाग गया सूरत शहर के कतारगाम स्थित भाईचंदनगर सोसायटी में जे.के.स्टार ज्वेलर्स फेक्ट्री से कारीगर 7.95 लाख के गहने चुराकर फरार हो गया। कारीगर द्वारा चेईन, कंगन और डायमंड चोरी करने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हुयी है। सिंगणपोर शुभ लक्ष्मी रेसीडेन्सी में रहनेवाले मूल अमरेली के 32 वर्षीय कल्पेश मगनभाई गजेरा कतारगाम भाईचंदनगर सोसायटी में जे.के.स्टार ज्वेलर्स फैक्ट्री चलाते हैं। इस फैक्ट्री में कुल 11 कारीगर काम करते हैं जिसमें से 24 वर्षीय जासीम कासम शेख पिछले पांच महिनों से फाईलिंग डिपार्टमेन्ट में काम करता था। कल जासीम शेख को सोने का पेन्डल चेईन किमत 1,23,480 सोने की बंगडी किमत 3,34,809 रुपये तथा अलग अलग रियल डायमंड 10.08 केरेट जिसकी किमत 3,37,680 होती है, जिसे घाट कटींग के लिए दिए थे। जासीम नजर चुराकर केबिन में से सभी गहने चोरी कर फरार हो गया। थोडी देर बार जासीम केबिन में नही दिखने पर उसकी छानभीन हुयी और उसके टेबल पर घाट करने के लिए दिया गया सोने का माल भी नही था। अन्य किसी कारीगर को भी कुछ […]

फीटिंग के लिए दिए चैन, कंगन एवं डायमंड लेकर कारीगर भाग गया
सूरत शहर के कतारगाम स्थित भाईचंदनगर सोसायटी में जे.के.स्टार ज्वेलर्स फेक्ट्री से कारीगर 7.95 लाख के गहने चुराकर फरार हो गया। कारीगर द्वारा चेईन, कंगन और डायमंड चोरी करने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हुयी है।
सिंगणपोर शुभ लक्ष्मी रेसीडेन्सी में रहनेवाले मूल अमरेली के 32 वर्षीय कल्पेश मगनभाई गजेरा कतारगाम भाईचंदनगर सोसायटी में जे.के.स्टार ज्वेलर्स फैक्ट्री चलाते हैं। इस फैक्ट्री में कुल 11 कारीगर काम करते हैं जिसमें से 24 वर्षीय जासीम कासम शेख पिछले पांच महिनों से फाईलिंग डिपार्टमेन्ट में काम करता था।
कल जासीम शेख को सोने का पेन्डल चेईन किमत 1,23,480 सोने की बंगडी किमत 3,34,809 रुपये तथा अलग अलग रियल डायमंड 10.08 केरेट जिसकी किमत 3,37,680 होती है, जिसे घाट कटींग के लिए दिए थे। जासीम नजर चुराकर केबिन में से सभी गहने चोरी कर फरार हो गया।
थोडी देर बार जासीम केबिन में नही दिखने पर उसकी छानभीन हुयी और उसके टेबल पर घाट करने के लिए दिया गया सोने का माल भी नही था। अन्य किसी कारीगर को भी कुछ बोले बगैर चले गए जासीम के घर पर अन्य कारीगर के साथ जांचकर जांच करने पर पता चला कि वह घर पर भी नही था।
मोबाईल पर संपर्क करने पर मोबाईल बंद आने से जासीम के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गयी जिसमें 7,95,969 का सोने तथा हीरे का मालसामान चोरी कर विश्वासघात करके फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है।