सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 50 मरीज और 51 हुए डिस्चार्ज
अब तक कुल 11547 पॉजिटिव, 568 एक्टिव केस सूरत ग्रामीण क्षेत्र मंगलवार को 50 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 51 मरीज स्वस्थ हुए। नए 50 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 11,547 संक्रमित हुए और 10,698 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी, अब तक 281 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 569 एक्टिव मरीज है। सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे दुबारा बढ़ रही है। मंगलवार को नए 50 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसमें सबसे अधिक कामरेज तहसील से 21, चोर्यासी तहसील से 10, बारडोली तहसील से 07, ओलपाड तहसील से 06, पलसाणा तहसील से 05, मांगरोल तहसील से 01, मांडवी तहसील से 00, महुवा तहसील से 00, और उमरपाडा तहसील से 00 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 2235, ओलपाड में 1455, कामरेज में 2316, पलसाणा में 1571, बारडोली […]

अब तक कुल 11547 पॉजिटिव, 568 एक्टिव केस
सूरत ग्रामीण क्षेत्र मंगलवार को 50 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 51 मरीज स्वस्थ हुए। नए 50 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 11,547 संक्रमित हुए और 10,698 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
मंगलवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी, अब तक 281 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 569 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे दुबारा बढ़ रही है। मंगलवार को नए 50 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।
इसमें सबसे अधिक कामरेज तहसील से 21, चोर्यासी तहसील से 10, बारडोली तहसील से 07, ओलपाड तहसील से 06, पलसाणा तहसील से 05, मांगरोल तहसील से 01, मांडवी तहसील से 00, महुवा तहसील से 00, और उमरपाडा तहसील से 00 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 2235, ओलपाड में 1455, कामरेज में 2316, पलसाणा में 1571, बारडोली में 1886, महुवा में 514, मांडवी में 522, मांगरोल में 968 और उमरपाडा में 80 केस पॉजिटिव दर्ज हों चुके है।
मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई। सोमवार शाम तक जिले में कुल 11,547 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 281 की मौत हो चुकी हैं।
आज कोरोना संक्रमित 51 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 10698 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 568 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सा ले रहे है।