सूरत : वराछा में दुकान पर बिना मास्क के बैठे 5 लोगों को किया दंडित
स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला करने पर पुलिस शिकायत दर्ज सूरत वराछा मारूतीचौक क्षेत्र की दुकान पर पांच लोग बिना मास्क लगाए एकत्रित होकर सोश्यल डिस्टेन्स का भंग कर रहे थे। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा दंड वसूलने पर उन पर हमला किया गया। इस संदर्भ की पुलिस शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की गयी है। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा कडाई से कोविड गाईडलाईन का पालन कराया जा रहा है। वराछा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सहित की टीम मास्क न पहननेवाले लोगों को दंडित कर रहे थे। इस जांच अभियान के दौरान वराछा मारूतीचौक धारा आर्केड दुकान नं. 103 पर जांच के दौरान वहा पर 5 लोग बिना मास्क के पहने बात करते नजर आए। बिना मास्क के दुकान पर बैठे पांचों ने सामजिक दुरी का भी उल्लंघन किया था। पालिका की टीम ने कोविड गाईडलाईन के उल्लंघन पर पांचों से एक-एक हजार रुपये का दंड वसूलने की कार्यवाही शुरू की। पांचों ने पालिका की टीम से कहा की हम मास्क भी नही पहनेंगे […]

स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला करने पर पुलिस शिकायत दर्ज
सूरत वराछा मारूतीचौक क्षेत्र की दुकान पर पांच लोग बिना मास्क लगाए एकत्रित होकर सोश्यल डिस्टेन्स का भंग कर रहे थे। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा दंड वसूलने पर उन पर हमला किया गया। इस संदर्भ की पुलिस शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की गयी है।
शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा कडाई से कोविड गाईडलाईन का पालन कराया जा रहा है। वराछा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सहित की टीम मास्क न पहननेवाले लोगों को दंडित कर रहे थे।
इस जांच अभियान के दौरान वराछा मारूतीचौक धारा आर्केड दुकान नं. 103 पर जांच के दौरान वहा पर 5 लोग बिना मास्क के पहने बात करते नजर आए। बिना मास्क के दुकान पर बैठे पांचों ने सामजिक दुरी का भी उल्लंघन किया था। पालिका की टीम ने कोविड गाईडलाईन के उल्लंघन पर पांचों से एक-एक हजार रुपये का दंड वसूलने की कार्यवाही शुरू की।
पांचों ने पालिका की टीम से कहा की हम मास्क भी नही पहनेंगे और दंड भी नही भरेंगे आपको जो करना है वो कर लो इस प्रकार से अपशब्द कहे। पांचों ने मिलकर पालिका की टीम के गैरवर्तन कर धक्कामुक्की शुरू कर दी। पालिका की टीम शहरवासियों के स्वास्थ सुरक्षा हेतु कार्य कर रही है।
सरकार द्वारा कोरोनाकाल के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन का पालन कराया जा रहा है। इस दौरान सरकारी ड्युटी में रूकावट उत्पन्न करने और हमला करने की घटना में वराछा जोन के उपरी अधिकारियों से संपर्क करने के बाद पुलिस शिकायत दर्ज की गयी।
आकाश तुषार राय उम्र 26 निवासी मोमाई नगर राज गार्डन वराछा, मनन निलेश धामेलिया उम्र 21 निवासी तापी दर्शन सोसायटी, जेनिश विनुभाई इटालीया उम्र 19 निवासी पनवेल एवेन्यु मोटा वराछा, विशेष तुषारभाई राय और युवी शांतीलाल उकाणी उम्र 22 निवासी शक्ति कृपा सोसायटी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है।