सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 34 मरीज और 50 हुए डिस्चार्ज
अब तक कुल 10553 पॉजिटिव, 482 एक्टिव केस सूरत ग्रामीण क्षेत्र से मंगलवार को कोरोना संक्रमित 34 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 50 मरीज स्वस्थ हुए। नए 34 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 10553 संक्रमित हुए और 9792 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुयी, अब तक 279 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 482 एक्टिव मरीज है। सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। मंगलवार को नए 34 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसमें सबसे अधिक चोर्यासी तहसील से 09, मांगरोल तहसील से 06, मांडवी तहसील से 05, बारडोली तहसील से 05, ओलपाड तहसील से 03, पलसाणा तहसील से 03, महुवा तहसील से 02, कामरेज तहसील से 01 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 2007, ओलपाड में 1322, कामरेज में 2102, पलसाणा में 1479 […]
अब तक कुल 10553 पॉजिटिव, 482 एक्टिव केस
सूरत ग्रामीण क्षेत्र से मंगलवार को कोरोना संक्रमित 34 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 50 मरीज स्वस्थ हुए। नए 34 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 10553 संक्रमित हुए और 9792 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
मंगलवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुयी, अब तक 279 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 482 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। मंगलवार को नए 34 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसमें सबसे अधिक चोर्यासी तहसील से 09, मांगरोल तहसील से 06, मांडवी तहसील से 05, बारडोली तहसील से 05, ओलपाड तहसील से 03, पलसाणा तहसील से 03, महुवा तहसील से 02, कामरेज तहसील से 01 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 2007, ओलपाड में 1322, कामरेज में 2102, पलसाणा में 1479 बारडोली में 1731, महुवा में 465, मांडवी में 466, मांगरोल में 904 और उमरपाडा में 77 केस पॉजिटिव दर्ज हों चुके है।
मंगलवारको जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई। मंगलवार शाम तक जिले में कुल 10553 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 279 की मौत हो चुकी हैं।
आज कोरोना संक्रमित 50 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 9792 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 482 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सा ले रहे है।