सूरत : शहर में बिना मास्क के घुमने वाले 279 लोग हुए दंडित
2.79 लाख का वसूला जुर्माना, 41 पान के गल्लों को बंद किया सूरत शहर में कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले लापरवाह शहरवासियों को पालिका ने दंडित करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बिना मास्क पहने 279 लोगों से 2.79 लाख रुपये का दंड वसूला। 41 पान के गल्लो पर सामाजिक दुरी का पालन न होने पर 13000 का दंड वसूलकर पान के गल्ले बंद करवाए गए। शहर में वर्तमान परिस्थिति के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहरवासी स्वयं शिस्ट बनाकर मास्क पहने, सामाजिक दुरी का पालन करे और हेन्ड सेनेटाईज करके कोविड गाईडलाईन का अनुसरण करे। सूरत महानगरपालिका ने सभी शहरवासियों से कोविड गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग लापरवाही दिखाकर गाईडलाईन का पालन नही करते जिससे शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण दुबारा फैल रहा है। ऐसे लापरवाह लोगों तथा संस्थाओं पर कडी कार्यवाही करने के लिए पालिका ने शिक्षात्मक कार्यवाही के रूप में दंड वसूलना शुरू किया है। मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क के 279 लोगों से 2,79,000 रुपये की […]

2.79 लाख का वसूला जुर्माना, 41 पान के गल्लों को बंद किया
सूरत शहर में कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले लापरवाह शहरवासियों को पालिका ने दंडित करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बिना मास्क पहने 279 लोगों से 2.79 लाख रुपये का दंड वसूला। 41 पान के गल्लो पर सामाजिक दुरी का पालन न होने पर 13000 का दंड वसूलकर पान के गल्ले बंद करवाए गए।
शहर में वर्तमान परिस्थिति के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहरवासी स्वयं शिस्ट बनाकर मास्क पहने, सामाजिक दुरी का पालन करे और हेन्ड सेनेटाईज करके कोविड गाईडलाईन का अनुसरण करे।
सूरत महानगरपालिका ने सभी शहरवासियों से कोविड गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग लापरवाही दिखाकर गाईडलाईन का पालन नही करते जिससे शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण दुबारा फैल रहा है। ऐसे लापरवाह लोगों तथा संस्थाओं पर कडी कार्यवाही करने के लिए पालिका ने शिक्षात्मक कार्यवाही के रूप में दंड वसूलना शुरू किया है।
मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क के 279 लोगों से 2,79,000 रुपये की राशि दंड के रुप में वसूली गयी, ताकि लोग मास्क पहनने को अपनी आदत बना सके।
सेन्ट्रल जोन में से 26 व्यक्तियों से 26000, वराछा-ए जोन से 42 लोगों से 42000, वराछा बी जोन से 39 लोगों से 39000, रांदेर जोन से 48 लोगों से 48000, कतारगाम जोन से 32 लोगों से 32,000, उधना जोन से 26 लोगों से 26000, अठवा जोन में 34 लोगों से 34000 तथा लिंबायत जोन में 32 लोगों से 32000 रुपये मास्क न पहनने के दंड स्वरूप वसूले गए।
41 पान के गल्लों पर सामाजिक दुरी का पालन न होने पर स्वास्थ विभाग की टीम ने गल्लों के मालिक से 13000 का दंड वसूलने के साथ गल्लों को बंद करवाया।