सूरत : विवाह समारोह स्थल पर हुई कोरोना टेस्टिंग में 2 का रिपोर्ट पोजिटिव
वराछा जोन द्वारा वालक पाटीया के पास जांच के दौरान दो बाराती संक्रमित मिले सूरत शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पालिका आयुक्त ने शहरवासियों से कोविड-19 गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। लग्न समारोह में 100 लोगों को ही मास्क पहनकर और सोश्यल डिस्टेन्स का पालन करते हुए शामिल होने की अनुमति दी है। लग्न समारोह की परमिशन लेने वाले आयोजकों के स्थल पर ही पालिका ने रेपिड एन्टीजन टेस्ट कराने के लिए धनवंतरी रथ की सेवा प्रदान की है। मंगलवार को शहर के वराछा-बी जोन में लग्न प्रसंग का आयोजन हुआ वहां पर धनवंतरी रथ में बाराती और उपस्थित होने वाले लोगों के लिए टेस्टींग करवाया गया। जिसमें 2 बाराती का रिपोर्ट पोजिटिव आने से उपस्थित अन्य बाराती और अतिथियों में हडकंप मच गया। पालिका आयुक्त ने लग्न समारोह स्थल पर आवश्यक रुप से बारातियों का कोरोना टेस्ट कराने पर जोर दिया है, जिससे समारोह में अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इसके अलवा लग्न स्थल पर ही आयोजकों द्वारा मास्क, सेनेटाईज और हेन्ड वोश की सेवा […]

वराछा जोन द्वारा वालक पाटीया के पास जांच के दौरान दो बाराती संक्रमित मिले
सूरत शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पालिका आयुक्त ने शहरवासियों से कोविड-19 गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। लग्न समारोह में 100 लोगों को ही मास्क पहनकर और सोश्यल डिस्टेन्स का पालन करते हुए शामिल होने की अनुमति दी है।
लग्न समारोह की परमिशन लेने वाले आयोजकों के स्थल पर ही पालिका ने रेपिड एन्टीजन टेस्ट कराने के लिए धनवंतरी रथ की सेवा प्रदान की है। मंगलवार को शहर के वराछा-बी जोन में लग्न प्रसंग का आयोजन हुआ वहां पर धनवंतरी रथ में बाराती और उपस्थित होने वाले लोगों के लिए टेस्टींग करवाया गया। जिसमें 2 बाराती का रिपोर्ट पोजिटिव आने से उपस्थित अन्य बाराती और अतिथियों में हडकंप मच गया।
पालिका आयुक्त ने लग्न समारोह स्थल पर आवश्यक रुप से बारातियों का कोरोना टेस्ट कराने पर जोर दिया है, जिससे समारोह में अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इसके अलवा लग्न स्थल पर ही आयोजकों द्वारा मास्क, सेनेटाईज और हेन्ड वोश की सेवा आवश्यक रुप से प्रदान करनी चाहिए।
मंगलवार को वराछा बी जोन क्षेत्र में लग्न समारोह स्थल पर कोरोना रेपिड टेस्टींग चल रही थी। वालक चेक पोस्ट के पास रखे गए आयोजन में बारातियों की जांच के दौरान 2 लोगों का रिपोर्ट पोजिटिव आया। इस लिए लग्न समारोह में उपस्थित रहनेवाले सभी लोगों का टेस्ट करना जरूरी है जिससे अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।