सूरत : शहर-जिले में कोरोना के आज नए 120 मरीज तथा 121 हुए डिस्चार्ज
अब तक 50,936 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1133, स्वस्थ हुए 48951, एक्टिव मरीज 852 सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों और मृतकों का आंकड़ा धीरे धीरे कम हो रहे है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 120 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 121 मरीज डिस्चार्ज हुए तथा शहर-जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 50,936 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 1133 की मौत हुई और 48,951 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। मंगलवार को सूरत शहर में नए 96 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 38,150 हुई । शहर में कोरोना से एक भी पोजिटिव मरीज की मौत नही हुई इसीके साथ अब तक 846 मरीजों की मौत हो चुंकी है। कोरोना संक्रमित नए 102 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहरमें से 36,725 मरीज स्वस्थ हो चुंके है। मंगलवार को नए 96 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 20, रांदेर जोन से 16, कतारगाम जोन से 14, सेन्ट्रल […]

अब तक 50,936 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1133, स्वस्थ हुए 48951, एक्टिव मरीज 852
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों और मृतकों का आंकड़ा धीरे धीरे कम हो रहे है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 120 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 121 मरीज डिस्चार्ज हुए तथा शहर-जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 50,936 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 1133 की मौत हुई और 48,951 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
मंगलवार को सूरत शहर में नए 96 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 38,150 हुई । शहर में कोरोना से एक भी पोजिटिव मरीज की मौत नही हुई इसीके साथ अब तक 846 मरीजों की मौत हो चुंकी है। कोरोना संक्रमित नए 102 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहरमें से 36,725 मरीज स्वस्थ हो चुंके है।
मंगलवार को नए 96 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 20, रांदेर जोन से 16, कतारगाम जोन से 14, सेन्ट्रल जोन से 10, वराछा-ए जोन से 10, लिंबायत जोन से 09, वराछा-बी जोन से 09 और उधना जोन से 08 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 7370, कतारगाम जोन में 6144, रांदेर जोन में 5858, लिंबायत जोन में 3935, वराछा-ए जोन में 4053, सेन्ट्रल जोन में 3741, वराछा बी जोन में 3645 और सबसे कम उधना जोन में 3404 कोरोना संक्रमित मरीज है। मंगलवार को शहर में कोरोना से चिकित्सा ले रहे एक भी मरीज की मौत नही हुयी। इसी के साथ अब तक शहर में 845 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है।