बर्ड फ्लू के साइड इफैक्ट्स; पतंग के डोर से घायल पक्षियों की सेवा इस बार आसान नहीं!
कोरोना महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। कई जगहों पर पक्षियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिये भेजे जा रहे हैं और कुछेक पोजीटीव भी पाए जा रहे हैं। सूरत में भी कुछ कौओं के सैंपल पोजीटीव पाये गये हैं। इसी बीच उत्तरायण के मौके पर पतंग की डोर से बड़े पैमाने पर हमेशा की तरह पक्षियों के घायल होने और उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की परंपरा कैसे कायम रखी जाए इसके लिये पक्षी प्रेमी चिंतित हैं। इस बार उत्तरायण के बाद घायल पक्षियों को बर्ड फ्लू के जोखिम के बीच भी आवश्यक चिकित्सा प्रदान करने का निर्णय सूरत के वन विभाग, पशुपालन और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर किया है। सभी ने फैसला किया है कि इस उत्तरायण भी ‘करूणा अभियान’ जारी रहेगा। हालांकि बर्ड फ्लू के मद्देनजर सभी संबंधित स्वयं सेवकों के लिये विशेष नियम निर्धारित किये गये हैं जिससे बर्ड फ्लू का जोखित घटाया जा सके। यह तय किया गया है कि स्वयं सेवक डिस्पोजेबल ग्लोव्ज, पीपीई किट, गोगल्स और फेस शिल्ड पहन कर […]

कोरोना महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। कई जगहों पर पक्षियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिये भेजे जा रहे हैं और कुछेक पोजीटीव भी पाए जा रहे हैं। सूरत में भी कुछ कौओं के सैंपल पोजीटीव पाये गये हैं। इसी बीच उत्तरायण के मौके पर पतंग की डोर से बड़े पैमाने पर हमेशा की तरह पक्षियों के घायल होने और उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की परंपरा कैसे कायम रखी जाए इसके लिये पक्षी प्रेमी चिंतित हैं।
इस बार उत्तरायण के बाद घायल पक्षियों को बर्ड फ्लू के जोखिम के बीच भी आवश्यक चिकित्सा प्रदान करने का निर्णय सूरत के वन विभाग, पशुपालन और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर किया है। सभी ने फैसला किया है कि इस उत्तरायण भी ‘करूणा अभियान’ जारी रहेगा।

हालांकि बर्ड फ्लू के मद्देनजर सभी संबंधित स्वयं सेवकों के लिये विशेष नियम निर्धारित किये गये हैं जिससे बर्ड फ्लू का जोखित घटाया जा सके। यह तय किया गया है कि स्वयं सेवक डिस्पोजेबल ग्लोव्ज, पीपीई किट, गोगल्स और फेस शिल्ड पहन कर ही अपनी सेवाएं देंगे। सूरत डिवीजन के उप वन्य संरक्षक पुनीत नैयर ने मीडिया को बताया कि लगभग 2 हजार स्वयं सेवक उत्तरायण के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिये संकल्पबद्ध हैं।