सूरत के बाल कलाकार की प्रधानमंत्री ने की सराहना ,जानिए पार्थ ने ऐसा क्या किया?
कहां जाता है कि कलाकार सिर्फ प्रशंसा के भूखे होते और अगर यह प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करे तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें उनके खत का जवाब मिलने पर गुजरात के सूरत का कक्षा 9 के छात्र पार्थ मेहुल गांधी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। हकीकत में पार्थ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्कैच बनाया था और उन्हें भेजा था जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने उन्हें खत लिखा है। पार्थ को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री ने खत में लिखा है कि आपकी प्रतिभा आप में चीजों का गहरा निरीक्षण करने की क्षमता को दर्शाता है आपके पास कैनवास पर कल्पनाओं को साकार करने की अद्भुत क्षमता है, छोटीसी उम्र में ही आपने स्केचिंग की समझ तारीफ ए काबिल है। સુરતનું ગૌરવ એવા ધોરણ ૦૯ના વિદ્યાર્થી પાર્થ મેહુલભાઈ ગાંધી દેશના લોકપ્રિય વડાપ્રધાન આદરણીય શ્રી @narendramodiનો સ્કેચ બનાવીને એમને પાઠવ્યો.શ્રી મોદી સાહેબે પાર્થને પત્ર પાઠવી અભિનંદન પાઠવ્યા ધારાસભ્યશ્રી પૂર્ણેશભાઈ મોદી પાર્થ ગાંધી અને એમના પરિવારજનોનો આભાર વ્યક્ત કરે છે. અભિનંદન pic.twitter.com/wgvdSqT6iB — Purnesh Modi (@purneshmodi) November 28, 2020 खत में पार्थ के उज्जवल भविष्य की […]

कहां जाता है कि कलाकार सिर्फ प्रशंसा के भूखे होते और अगर यह प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करे तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें उनके खत का जवाब मिलने पर गुजरात के सूरत का कक्षा 9 के छात्र पार्थ मेहुल गांधी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। हकीकत में पार्थ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्कैच बनाया था और उन्हें भेजा था जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने उन्हें खत लिखा है।
पार्थ को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री ने खत में लिखा है कि आपकी प्रतिभा आप में चीजों का गहरा निरीक्षण करने की क्षमता को दर्शाता है आपके पास कैनवास पर कल्पनाओं को साकार करने की अद्भुत क्षमता है, छोटीसी उम्र में ही आपने स्केचिंग की समझ तारीफ ए काबिल है।
સુરતનું ગૌરવ એવા ધોરણ ૦૯ના વિદ્યાર્થી પાર્થ મેહુલભાઈ ગાંધી દેશના લોકપ્રિય વડાપ્રધાન આદરણીય શ્રી @narendramodiનો સ્કેચ બનાવીને એમને પાઠવ્યો.શ્રી મોદી સાહેબે પાર્થને પત્ર પાઠવી અભિનંદન પાઠવ્યા ધારાસભ્યશ્રી પૂર્ણેશભાઈ મોદી પાર્થ ગાંધી અને એમના પરિવારજનોનો આભાર વ્યક્ત કરે છે. અભિનંદન pic.twitter.com/wgvdSqT6iB
— Purnesh Modi (@purneshmodi) November 28, 2020
खत में पार्थ के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेजते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि मुझे विश्वास है की अनुभव और लगातार अध्ययन से आपकी प्रतिभा में और निखार आएगा और आप भविष्य में सफलता की नई ऊंचाई हासिल करेंगे। पार्थ को सफलता के लिए शुभकामनाएं।