सोमवार को सूरत में कोरोना पॉजिटिव का आंकडा 955 हुआ

सूरत। सूरत शहर में सोमवार को कोरोना वायरस का अन्य 22 रोगी दर्ज होने पर सूरत शहर में अभी तक कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 898 पर पहुंची है। सूरत जिले में गत शाम तक कोरोना वायरस के 57 मरीज थे। शहर और जिले समेत कोरोना वायरस के कुल रोगियों की संख्या 955 पर पहुंच गई है। सूरत शहर और जिला में कोरोना वायरस रोगियों में से पिछले दो दिनों से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक शहर में 38 और जिले में 1 समेत कुल 39 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जो नये 22 रिपोर्ट पोजिटिव आये उसमें लिंबायत जोन के 6, वराछा जोन के 6, रांदेर जोन के 4, कतारगाम जोन के 4, सेन्ट्रल और अठवा जोन का 1-1 का समावेश है। शहर में अब तक सेन्ट्रल जोन में 128, वराछा-ए जोन में 121, वराछा-बी जोन में 18, रांदेर जोन में 54, कतारगाम जोन से 100, लिंबायत जोन से सबसे अधिक 352, उधना जोन से 97 और अठवा जोन से 28 मरीजों के साथ शहर से कुल 898 कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आया है। सोमवार को 22 कोरोना पोजिटिव मरीजों को चिकित्सा लेने के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
अब तक सिविल कोविड और समरस कोविड अस्पताल से कुल 528 कोरोना पोजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसी के साथ शहर में रिकवरी रेट बढ़कर 58.8 प्रतिशत हो गया। शहर में अब तक 15885 टेस्ट हुए जिसमें से 989 का पोजिटिव और 14978 का रिपोर्ट निगेटिव आया है।
लिंबायत-कतारगाम क्षेत्र अब भी हॉटस्पॉट
सूरत शहर में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट लिंबायत, कतारगाम जोन विस्तार बन रहा है। इन विस्तारों में लॉकडाउन और सोश्यल डिस्टेंसिंग का लोग पूरी तरह पालन नहीं करते जिसके कारण गत रोज मनपा कमिश्नर बंछानिधि पानी ने लिंबायत विस्तार का राउण्ड लिया था और जरुरी सूचनाएं दी।
लिंबायत क्षेत्र के युवा वॉलेंटियर के रूप में सेवा देंगे
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पानी ने जानकारी दी कि लिंबायत जोन विस्तार की मुलाकात के दौरान स्थानीय मुस्लिम अग्रणियों के साथ बातचीत की। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मुस्लिम अग्रणियों का साथ मिला है। इस विस्तार के नवयुवक भी वॉलेंटियर के तौर पर काम करने के लिए तैयार हुए। जिसके कारण लिंबायत विस्तार में सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है, जो काफी अच्छी बात है। लिंबायत जोन विस्तार में 1,40,300 घरों में सर्वे किया गया था। इस सर्वे के दौरान दवा का भी वितरण किया गया था।
पॉजिटीव मरीजों की सूची
1. दिलीप पवार, उ.52, गार्डन सोसायटी, आसपास, गोडादरा
2. अन्नु यादव, उ.19, आनंद नगर, उमरवाडा
3. रवि सिंह, उ.28, तड़केश्वर सोसायटी, भटार
4. संगीताबेन पाटिल,उ.40, गणेशनगर, बॉम्बे मार्केट के पीछे
5. प्रियंका रांडीवे, उ.11,एकता नगर, ए.के. रोड।
6. परागजीभाई पटेल, उ.69, अक्षरधाम सोसायटी, मोटा वराछा
7. रेखाबेन राम, उ.23, गिरधर नगर, रांदेर
8. बलराम प्रसाद शिवपूजन प्रसाद, उ.40, बाबुलालभाई की चाल, अडाजन
9. नयनाबेन गुप्ता, उ.20, संत तुकाराम-2, पालनपुर जकातकाना
10. विनोदभाई सोलंकी, उ.39, गणेशकृपा सोसायटी, रांदेर
11. प्रदीप जैसवाल, उ.23, अरंजीनगर, ए.के. रोड, वराछा
12. समरीन खान,उ.21, उमरवाडा टेनामेन्ट, लिंबायत
13. संतोष शाह,उ.36, कमल कुंज फ्लैट, वसंत भीखावाडी, एल.एच.रोड, वराछा
14. सविताबेन सोलंकी, उ.58, चंद्रलोक सोसायटी, परवतगाम
15. हीनाबेन चौहाण, उ.40, रघुवीर सोसायटी, कोसाड
16. नटवरभाई परमार, उ. 61, जलाराम सोसायटी, कतारगाम
17. मुदस्सीर आलम, उ.26, रिवर व्यु सोसायटी, भरीमाता रोड
18. राकेश गुप्ता, उ.46, रहेमत नगर, वेडरोड
19. सुनिल कनोजिया, उ.35, आर्य समाज हॉल, सोनी फलिया हेल्थ सेन्टर
20. विकी पटेल, उ. 25, एकता नगर, परवत गाम
21. किशन चौहाण, उ.34, पंचशील नगर, भाठेना
22. हिरजी विरोसा,उ.82, वैशाली सिनेमा, वराछा