सूरत मेें नए 106 केस, कोरोना से और 4 की मौत

शनिवार को शहर में 95 और ग्राम्य विस्तार में 11 सहित नए 106 मरीज दर्ज हुए। 4 पोजिटिव मरीज की कोरोना से मौत के साथ ही शहर में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 127 और ग्राम्य विस्तार में 5 हुआ है। अभी तक जिले में कुल 3413 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 132 की मौत हुई और 2309 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे।
शनिवार को भी शहर में कतारगाम जोन में सबसे अधिक पोजिटिव मामले आए हैं। शहर में नए 95 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3113 हुई है। शहर में शनिवार को सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन से 30, लिंबायत जोन से 13, सेन्ट्रल जोन से 7, वराछा-ए जोन में 11, वराछा-बी जोन से 15, रांदेर जोन से 7, उधना जोन से 4 और अठवा जोन से 8 मरीज का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सबसे अधिक मरीज लिंबायत जोन में 820, कतारगाम जोन में 724, सेन्ट्रल जोन में 420, उधना जोन में 339, वराछा-ए जोन में 348, रांदेर जोन में 182, अठवा जोन में 138 और वराछा बी जोन में सबसे कम 142 कोरोना संक्रमित मरीज है। शहर में कोरोना मरीजों का पोजिटिविटी रेट 10.5 प्रतिशत है।
उधना, वेडरोड, वराछा और कतारगाम से 4 लोगों की मौत
शनिवार को कतारगाम जोन के वेडरोड विस्तार से 64 वर्षिय पुरूष, कतारगाम विस्तार से 55 वर्षिय पुरूष, वराछा-ए विस्तार से 79 वर्षिय पुरूष तथा उधना जोन के पांडेसरा विस्तार से 52 वर्षिय पुरूष की सिविल अस्पताल में चिकित्सा के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ अब तक शहर में 127 लोगों की और ग्राम्य विस्तार में 5 मौत हुई है,जिससे मोर्टालिटी रेट 4 प्रतिशत हुआ।
शनिवार को और 104 कोरोना पोजिटिव मरीज स्वस्थ हुए अब तक कुल 2113 मरीज डिस्चार्ज होने से रिकवरी रेट 67.2 प्रतिशत हुआ।
शनिवार को ग्राम्य विस्तार से 11 नए पोजिटिव रिपोर्ट के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 300 हुई। आज 18 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अब तक 196 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए है। अब तक ग्राम्य विस्तार से 5 की मौत हुई है और अभी भी 99 मरीज चिकित्सा ले रहे हैं।