सूरत में कक्षा 5 तक ऑनलाईन शिक्षा बंद कराने डीईओ को ज्ञापन दिया

लॉकडाउन के दौरान समग्र देश में सरकारी आदेश से स्कूल कोलेजों में शैक्षणिक कार्य बंद था। कुछ स्कूलों ने ओन लाईन के माध्यम से शिक्षा देना शुरू कर अभिभावकों से स्कूल फीस वसूलना चाहती है।
एनएसयुआई ने शुक्रवार को डीईओ को ज्ञापन देकर 10 साल से कम यानी कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ओनलाईन शिक्षा बंद कराने की मांग की है। एनएसयुआई अग्रणी एवं नगरसेवक भावेश रबारी ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को ज्ञापन देकर कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ओनलाईन शिक्षा बंद कराने की मांग की है।
स्कूलों द्वारा ओनलाईन शिक्षा के क्लास शुरु कराकर अभिभावकों को फीस भरने के लिए दबाव किया जा रहा है। लोकडाउन के दौरान लगातार तीन महिनों तक धंधा रोजगार बंद होने से अभिभावक फिस भरने में आर्थिक रुप से अक्षम है। कई स्कूलों ने फीस भरने के बाद ही स्कूलों से किताबो तथा गणवेश के लिए दबाव किया जा रहा है।
जो स्कूलों फिस भरने के लिए दबाव करती हो, स्कूलों से ही किताबे तथा गणवेश खरीदने के लिए छात्रों पर दबाव बनाती है ऐसी स्कूलों की मान्यता रदद् करने की मांग भी डीईओं से की गयी। किताबों तथा गणवेश स्कूल से ही खरीदने के लिए दबाव करनेवाली स्कूलों पर तत्काल कार्यवाही की मांग भी की गयी है।