अभी तीन दिन ही हुए थे, काम वाली बाई तीन लाख के गहने लेकर रफुचक्कर हो गई!
उधना मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार सोसाइटी में काम की खोज में आए आई नौकरानी ने 3 दिन में ही डॉक्टर की सगाई के 293000 की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार उधना मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार सोसाइटी के पास गायत्री मंदिर के नजदीक मोहन पार्क सोसायटी में रहने वाले विकास व्यंकटराव जाधव रिंग रोड के निर्मल हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। विकास की सगाई की सोने का हार,दो कंगन सहित कुल 293000 रूपए की ज्वेलरी उनकी माता विजया ने बैंक तिजोरी में से निकाल कर बेड पर रखा था। भोजन बनाकर विजया बैंक जब वापस आई तो देखा कि पलंग पर से ज्वेलरी गायब थी। उन्होंने पुत्र विकास और पति की मदद से घर में बहुत खोज की लेकिन वह नहीं मिली। जब विकास में सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें कि उनके घर काम करने वाले नौकर मंजुला घर के पिछले दरवाजे से ढंग से बाहर जाते हुए दिख रही थी। उल्लेखनीय है कि मंजुला 14 नवंबर के रोज ही काम की […]

उधना मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार सोसाइटी में काम की खोज में आए आई नौकरानी ने 3 दिन में ही डॉक्टर की सगाई के 293000 की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार उधना मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार सोसाइटी के पास गायत्री मंदिर के नजदीक मोहन पार्क सोसायटी में रहने वाले विकास व्यंकटराव जाधव रिंग रोड के निर्मल हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। विकास की सगाई की सोने का हार,दो कंगन सहित कुल 293000 रूपए की ज्वेलरी उनकी माता विजया ने बैंक तिजोरी में से निकाल कर बेड पर रखा था।
भोजन बनाकर विजया बैंक जब वापस आई तो देखा कि पलंग पर से ज्वेलरी गायब थी। उन्होंने पुत्र विकास और पति की मदद से घर में बहुत खोज की लेकिन वह नहीं मिली। जब विकास में सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें कि उनके घर काम करने वाले नौकर मंजुला घर के पिछले दरवाजे से ढंग से बाहर जाते हुए दिख रही थी।
उल्लेखनीय है कि मंजुला 14 नवंबर के रोज ही काम की खोज में आई थी जिसे कि विजया ने उसे नौकरी पर रख लिया और 17 तारीख को मंजुला काम करते समय बेडरूम में गई थी। उसी पर चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है। मंजुला के खिलाफ खटोदरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।