सूरत जिले में भी कोरोना के बढ़ रहे मामले

शहर में कोरोना के मामले बढऩे के साथ जिले में भी पिछले चार दिनों से डबल डिजिट में पोजिटिव के सामने आ रहे है जो चिंताजनक है। मंगलवार को नए 26 केस पोजिटिव आने के साथ कामरेज में ही अब तक कोरोना का आंकडा सौ से अधिक हो गया।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में भी कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में पिछले एक सप्ताह से वृद्घि हो रही है। मंगलवार को नए 26 मामले पोजिटिव आए है जिसमें सबसे अधिक कामरेज के 18 और चोर्यासी से 4 केस है।
अब तक जिले 9 तहसीलों में चौर्यासी में 56, ओलपाड में 71, कामरेज में 115, पलसाणा में 49, बारडोली में 18, महुवा में 12, मांडवी में 15, मांगरोल में 15 और उमरपाडा में 16 केस पोजिटिव आए है।
इस प्रकार मंगलवार शाम तक जिले में कुल 367 कोरोना संक्रमित केस हुए है जिसमें से अब तक 6 की मौत हो चुकी है और 220 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। जिले के 141 कोरोना पोजिटिव मरीज चिकित्सा ले रहे हंै।