पुलिस जवानों को बोनेट पर घसीटने का सिलसिला जारी है, सूरत में ताजा वारदात
दिल्ली गेट के पास तेजी से दौड़ रही कार को रोकने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार चालक ने जान से मारने की प्रयास का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। घटना में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सूरत के इस ताजा मामले के अलावा आपको बता दें कि पिछले विगत दिनों नवसारी और दिल्ली में ही ऐसी ही वारदात हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस ट्रैफिक विभाग के रीजन-2 में सर्कल 5 कार्यरत कॉन्स्टेबल नानसिंह वालसिंह अपने स्टाफ के साथ दिल्ली गेट के करीब ड्यूटी पर थे। उस दौरान अमीषा चार रस्ता की ओर से तेजी से अर्टिका कार आ रही थी। इस पर शक होने के कारण नानसिंह ने इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार को रोकने की बजाय और तेज कर दी। इसके पीछे लोग पकड़ो पकड़ो चिल्लाते हुए दौड़ रहे थे जिससे, कि मानसिंह इसे रोकने के लिए इसके सामने खड़े हो गए लेकिन कार चालक ने कार रोकने के बजाय और तेज कर दी। नानसिंह ने अपने आप को बचाने के लिए कूदकर […]

दिल्ली गेट के पास तेजी से दौड़ रही कार को रोकने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार चालक ने जान से मारने की प्रयास का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। घटना में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सूरत के इस ताजा मामले के अलावा आपको बता दें कि पिछले विगत दिनों नवसारी और दिल्ली में ही ऐसी ही वारदात हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस ट्रैफिक विभाग के रीजन-2 में सर्कल 5 कार्यरत कॉन्स्टेबल नानसिंह वालसिंह अपने स्टाफ के साथ दिल्ली गेट के करीब ड्यूटी पर थे। उस दौरान अमीषा चार रस्ता की ओर से तेजी से अर्टिका कार आ रही थी। इस पर शक होने के कारण नानसिंह ने इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार को रोकने की बजाय और तेज कर दी। इसके पीछे लोग पकड़ो पकड़ो चिल्लाते हुए दौड़ रहे थे जिससे, कि मानसिंह इसे रोकने के लिए इसके सामने खड़े हो गए लेकिन कार चालक ने कार रोकने के बजाय और तेज कर दी। नानसिंह ने अपने आप को बचाने के लिए कूदकर कार के बोनट पर चढ़ गए और कार रोकने के लिए जोर से चिल्लाने लगे। इसके बावजूद कार चालक लगभग 300 मीटर तक कार लेकर चले आया और इस दौरान वह टेढी-मेढी कार चला रहा था। जिससे कि नानसिंह रोड पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लगी।
इस घटना के दौरान रोड पर फिल्मी दृश्य बन गया। यह घटना देखने के बाद टीआरबी के स्टाफ वहां पर पहुंचे और चोटिल नानसिंह को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। इधर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ इनका नाम गिरीश यशवंत बोरकर,( तापी) भगत सिंह उर्फ कालू आधार पाटिल(तापी) तथा सुनील गिरी और सबरगिरी गोस्वामी(कडोदरा) होने का खुलासा हुआ। यह तीनों उनके दोस्त आकाश गिरी के लिए काम करते थे जो कि जिन महिलाओं को गर्भ नहीं रहता था उनको महंगी दवाई बेचने का फर्जीवाड़ा का काम करते थे।
21 तारीख को यह तीनो लोग वसूली पर गए थे।उस दौरान वहां पर कुछ लोग आ गए जो कि इनसे पैसे वापस मांग रहे थे।जिसके चलते लोग डर गए। इन्हें लगा कि इनकी पिटाई हो जाएगी। इसलिए कार में बैठ कर भाग रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई।