सूरत के अस्पतालों में जगह नहीं, तो अहमदाबाद में इलाज करो : परेश धानानी
गुजरात विधानसभा में विरोध पक्ष के नेता परेश धानानी ने ट्वीट करके कहा है कि सूरत में कोरोना मरीजों के लिये अस्पतालों में जगह फुल हो चुकी हैं और मरीजों की जिदंगी जोखिम में पड़ रही है। ऐसी अपर्याप्त व्यवस्थाओं के बीच पाया गया है कि लोग अपने वतन सौराष्ट्र की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के मामले कम पड़ने पर लगभग 2000 बैड अस्पतालों में उपलब्ध हैं। तो क्यों न सौराष्ट्र जा रहे कोरोना संक्रमितों को रोक कर उन्हें अहमदबाद के अस्पतालों में ही इलाज मुहैया कराया जाए। कांग्रेसी नेता परेश धानानी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री नितीन पटेल को पत्र लिखकर यह मांग कर है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पत्र भी साझा किया है। “”સંકલન વિહોણી સરકાર”” હાલ સુરતમા દવાખાના હાઉસફુલ હોવાથી દર્દીઓનુ જીવન જોખમમા મુકાઇ રહ્યુ છે., હાલ અપુરતી વ્યવસ્થાનાં કારણે સૌરાષ્ટ્રમા સંક્રમણ વધવાની શક્યતા છે., તો પછી અમદાવાદની સરકારી તથા ખાનગી હોસ્પિટલની ૨૦૦૦થી વધુ ખાલી જગ્યાઓ ઉપર સુરતના દર્દીઓ માટે સારવાર શું કામે નહી..? pic.twitter.com/WwysOZwaEj — Paresh Dhanani (@paresh_dhanani) July 14, 2020 बता दें कि सूरत शहर […]

गुजरात विधानसभा में विरोध पक्ष के नेता परेश धानानी ने ट्वीट करके कहा है कि सूरत में कोरोना मरीजों के लिये अस्पतालों में जगह फुल हो चुकी हैं और मरीजों की जिदंगी जोखिम में पड़ रही है। ऐसी अपर्याप्त व्यवस्थाओं के बीच पाया गया है कि लोग अपने वतन सौराष्ट्र की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के मामले कम पड़ने पर लगभग 2000 बैड अस्पतालों में उपलब्ध हैं। तो क्यों न सौराष्ट्र जा रहे कोरोना संक्रमितों को रोक कर उन्हें अहमदबाद के अस्पतालों में ही इलाज मुहैया कराया जाए।
कांग्रेसी नेता परेश धानानी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री नितीन पटेल को पत्र लिखकर यह मांग कर है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पत्र भी साझा किया है।
“”સંકલન વિહોણી સરકાર””
હાલ સુરતમા દવાખાના હાઉસફુલ હોવાથી દર્દીઓનુ
જીવન જોખમમા મુકાઇ રહ્યુ છે.,હાલ અપુરતી વ્યવસ્થાનાં કારણે સૌરાષ્ટ્રમા સંક્રમણ
વધવાની શક્યતા છે.,તો પછી અમદાવાદની સરકારી તથા ખાનગી હોસ્પિટલની
૨૦૦૦થી વધુ ખાલી જગ્યાઓ ઉપર સુરતના દર્દીઓ માટે
સારવાર શું કામે નહી..? pic.twitter.com/WwysOZwaEj— Paresh Dhanani (@paresh_dhanani) July 14, 2020
बता दें कि सूरत शहर में रोजाना औसत 200 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं और शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में बैड लगभग फुल हो चुके हैं। कई जगहों पर वेटिंग चल रहा है। जैसे ही कोई मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पताल छोड़ता है, उसकी जगह इस वेटिंग लिस्ट से मरीज को भर्ती कराया जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यदि कोरोना मरीजों के नये मामले ऐसे ही आते रहे तो आने वाले सप्ताह-दस दिन में वाकई एक भी बैड सूरत में उपलब्ध नहीं रहेगा, ऐसी आशंका व्यक्त की गई है।