सूरत में कोरोना वायरस का सैंपल लेने के लिये बस में सुविधा स्थापित की गई (वीडियो)

सूरत में पॉजिटीव केसों की संख्या बढ़ रही है। वहीं अधिक से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। सूरत शहर में अभी तक 14000 से अधिक सैंपल ली जा चुकी है और अभी शहर में कॉम्युनिटी सैंपलिंग ली जा रही है। वहीं अब सूरत में मनपा की बस में ही सैंपल लेना शुरु किया गया है। लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों तक ना जाना पड़े इसके लिए सूरत महानगरपालिका द्वारा अपनी बस सेवा को ही लेबोरेटरी बना दिया गया है। जिससे भीड़ भी नहीं हो और सैंपलिंग ली जाए।
सूरत महानगरपालिका द्वारा घोषित किए गए कलस्टर-रेड जोन में कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र तक नहीं जाना पड़े इसके लिए सूरत महाननगरपालिका द्वारा अपनी बस सेवा को ही लेबोरेटरी बना दिया गया है। जिससे भीड़ भी न हो और सैंपलिंग भी ली जाए।
सूरत महानगरपालिका द्वारा घोषित किए गए कलस्टर- रेड जोन में कोरोना के लक्षणवाले रोगियों को अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र तक नहीं जाना पड़े इसके लिए मनपा ने सिटी लिंक की बस में ही लेबोरेटरी बना दिया है। मनपा द्वारा बनाई गई दो सिटी लिंक की बस में मोबाइल लेबोरेटरी लोगों के घरों तक जाकर टेस्टिंग कर रही है। मनपा प्रशासन ने बसों में अभी तक 850 टेेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन की कार्यवाही की है।
सूरत में कोरोना का टेस्ट सिविल, स्मीमेेर के अलावा मनपा के सात स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाता है। इस दौरान सूरत मनपा के लिंबायत, वराछा ए जोन और सेन्ट्रल जोन में 100 से अधिक केस आए हैं। ये तीनों विस्तार स्लम विस्तार हैं और कई लोग स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल तक टेस्ट
कराने के लिए जाने हेतु आनाकानी करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में यदि पॉजिटीव रोगी का टेस्ट नहीं होता है तो संक्रमण अधिक मात्रा में फैलने की संभावना थी।
कई लोग सर्दी-खांसी, बुखार और कफ जैसे कोरोना के लक्षण वाले होते हैं। इसके बावजूद कोरोना की टेस्ट कराने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा अलग आयोजन किया गया है। लॉकडाउन के कारण सामूहिक परिवहन बंद होने से मनपा की बस थम गई है। मनपा के सिटी लिंक की दो बस को लेबोरेटरी बना दिया गया है।
मनपा ने सिटी लिंक की दो बसों में लेबोरेटरी तैयार करके कलस्टर में लेबोरेटरी शुरु कर दिया है। फिलहाल इन दो मोबाइल लेबोरेटरी द्वारा लिंबायत और वराछा बी जोन में सैंपल लेने की कार्यवाही शुरु की गई है। अभी तक लिंबायत और वराछा बी जोन में 850 से अधिक सैंपल लेकर उसकी जांच कर दी गई है। इस तरह लोगों के घर तक जाकर मनपा प्रशासन सैंपल कलेक्शन की कार्यवाही कर रही है जिससे संक्रमण का डर भी कम हो रहा है। साथ ही इन बसों को बार-बार सेनिटाइज भी किया जा रहा है।
बस में बनाए गए हैं तीन कम्पार्टमेंट
1. पेशन्ट कम्पार्टमेन्ट : सोश्यल डिस्टेन्स बनी रहे इस तरह का पेशन्ट कम्पार्टमेन्ट
2. सैंपल कलेक्शन कम्पार्टमेन्ट, : कोविड 19 टेस्ट ली जा सके इस तरह का कम्पार्टमेन्ट
3. डॉक्टर कम्पार्टमेन्ट : ली गई सैंपल की टेस्टिंग के लिए डॉक्टर कम्पार्टमेन्ट
सूरत मनपा की सभी बस सेवा फिलहाल बंद रखी गई है। श्रमिकों को स्टेशन छोडऩे के लिए इस बस का उपयोग होता है। बाकी सामान्य लोगों के लिए वर्तमान में ये बसें बंद हैं वहीं सैंपल लेने के लिए यह आधुनिक कार्यवाही की जा रही है। जिससे लोग एक के बाद एक सैंपल दे सके और सोश्यल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखे।
देखिये कैसी है बसः