कोरोना काल में सुरक्षित रहकर ही करें व्यापार : प्रमोद भगत
जरुरी हो तो ही ऑफिस-दुकान खोलें : कैट कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन घोषित किया था। इसके बाद अनलॉक होने से संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी होने पर उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों में भय व्याप्त हैं। जहां एक ओर टेक्सटाइल उद्योग के जुड़े व्यापारिक संगठनों ने कपड़ा मार्केट को स्वैच्छिक रुप से दुकान खोलने पर बल दे रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक संगठन कॉनेफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के गुजरात चैप्टर के प्रमुख ने सभी व्यापारी बंधुओं से सुरक्षित रहकर व्यापार करने की अपील की है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के गुजरात चैप्टर के प्रमुख प्रमोद भगत ने हाल में शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यदि जरुरी हो तो ही ऑफिस अथवा दुकान खोलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महामारी से सूरत शहर की परिस्थिति भी अधिक बिगड़ रही है। आपका परिवार एवं आपके यहां काम करते स्टाफ एवं उनके परिवार की संभाल रखना बहुत जरुरी है। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि जरुरी होने की दुकान खोलें […]
जरुरी हो तो ही ऑफिस-दुकान खोलें : कैट
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन घोषित किया था। इसके बाद अनलॉक होने से संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी होने पर उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों में भय व्याप्त हैं। जहां एक ओर टेक्सटाइल उद्योग के जुड़े व्यापारिक संगठनों ने कपड़ा मार्केट को स्वैच्छिक रुप से दुकान खोलने पर बल दे रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक संगठन कॉनेफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के गुजरात चैप्टर के प्रमुख ने सभी व्यापारी बंधुओं से सुरक्षित रहकर व्यापार करने की अपील की है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के गुजरात चैप्टर के प्रमुख प्रमोद भगत ने हाल में शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यदि जरुरी हो तो ही ऑफिस अथवा दुकान खोलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महामारी से सूरत शहर की परिस्थिति भी अधिक बिगड़ रही है। आपका परिवार एवं आपके यहां काम करते स्टाफ एवं उनके परिवार की संभाल रखना बहुत जरुरी है। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि जरुरी होने की दुकान खोलें और अपरान्ह 2 बजे तक काम निपटा कर सुरक्षित परिवार के पास यानी घर पहुंच जाएं। ऐसी विनम्र अपील उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओं से की है। कोरोना काल में व्यापार से अधिक स्वस्थ एवं सुरक्षित रहना है। जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी अपने परिवार एवं अपने कर्मचारी का ध्यान रख पाएंगे।