बुधवार को सूरत में 1000 के पार पहुंचा कोरोना का आंकडा, 43 की मौत

सूरत। बुधवार को कोरोना पॉजिटीव नए 23 केस दर्ज होने पर सूरत में कोरोना पॉजिटीव रोगी की संख्या 1007 हो गई। जबकि कोरोना पॉजिटिव 3 रोगी की मौत होने से मौत का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है। सूरत में कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट वाले कुल रोगियों की संख्या 1000 के पार पहुंची है। सूरत शहर और जिले में लगातार लॉकडाउन के बीच भी कोरोना पॉजिटीव के रोगी में लगातार वृद्घि चिंता का कारण बन गयी है।
सूरत महानगरपालिका के सूत्रों की जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे तक 22 नए रोगी के साथ सूरत शहर में कोरोना पॉजिटीव की संख्या 949 दर्ज हुई। पिछले तीन दिनों के बाद सूरत जिले में एक नया पॉजिटीव केस दर्ज होने से सूरत जिले में पॉजिटीव रोगी की संख्या 58 यथावत रही है। सूरत शहर 949 पॉजिटीव रोगी और ग्राम्य विस्तार के 58 रोगी के साथ सूरत शहर-जिले में कोरोना वायरस पॉजिटीव वाले रोगियों की कुल संख्या 1007 पर पहुंच गई है।
बुधवार को सूरत शहर में कोरोना वायरस के 3 पोजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इसी के साथ शहर में 42 और ग्राम्य विस्तार में 1 सहित कुल 43 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है। समरस कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान कई रोगी स्वस्थ होने से उन्हें छुट्टी दे दी जा रही है।
बुधवार को शहर से 5 मरीज डिस्चार्ज होने के साथ अब तक 540 मरीज स्वस्थ हुए। ग्राम्य विस्तार में 1 मरीज स्वस्थ उसके साथ 26 डिस्चार्ज हुए। सूरत शहर और जिले से अब तक कुल 566 कोरोना के मरीज स्वस्थ होने से अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। सूरत शहर में कोरोना पॉजिटीव रोगी की संख्या में लगातार वृद्घि होने से सूरत महानगरपालिका कमिश्नर बंछानिधि पानी वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक कड़े नियमों का अमल कराते जा रहे हैं।
पॉजिटीव रोगियों की सूची
1. राजेश कलसेरिया, उ.40, अभयधाम सोसायटी, पुणागाम
2. इशरत खान, उ.63, दस्तगीर नगर, उधना
3. समुबेन सभाडिया , उ.70, गंगा जमना सोसा., नाना वराछा
4. बिस्मिल्लाभाई शाह, उ.60, इस्लामी चौक, लिंबायत
5. तेजस पितरावाला,उ.48, प्रवेश रो-हाउस, एल.पी. सवाणी, अडाजन
6. मुन्ना चौरसिया, उ.32, कोसाड आवास, कतारगाम
7. किरीट पटेल, उ.45, शिवम रो-हाउस, कोसाड
8. सर्वेश यादव, उ.35, कोसाड आवास, कतारगाम
9. मणिबेन जादव, उ.73, रहेमत नगर, कतारगाम
10. नीता मोदी, उ.52, उमरवाडा टेनामेन्ट, लिंबायत
11. स्पीना जरीवाला, उ.24, चंद्रद्वार बिल्डिंग, गलेमंदिर मेन रोड
12. भाविक जरीवाला, उ.30, चंद्रद्वार बिल्डिंग, गलेमंदिर मेन रोड
13. भीमिसंग गुप्ता, उ.26, खान साहेब का भाठुं, धास्तीपुरा
14. दिपाली कटोले, उ.26, मनहर सिमेन्ट डेपो, खंडेरावपुरा
15. सेशमणिलाल द्विवेदी, उ.35, न्यु कमेला मंदिर, लिंबायत
16. प्रफुलभाई जगानी, उ.56, तापी सोसायटी, हाथी मंदिर, कतारगाम
17. पुष्पा पराते, उ. 50, कोसाड आवास, कतारगाम
18. लता बेलसरे, उ.54, श्रद्घा सबुरी एपार्टमेन्ट, त्रिवेणी सोसायटी
19. बदरुनिसा पठाण, उ. 75,ख्वाजा गरीब नवाज नगर, लिंबायत
20. बालकृष्ण साहु, उ.37, सोमनाथनगर सोसा., ए.के. रोड
21. साहिस्ता मन्सुरी, उ.35, महाप्रभु नगर, लिंबायत
22. हुसैनाबी शेख, उ.50, संजय नगर, लिंबायत
दो लाख से अधिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन किया गया
सूरत में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सेनिटाइजेशन की कार्यवाही महानगरपालिका लगातार कर रही है। आज तक प्रशासन ने तीन लाख लीटर केमिकल-पानी का उपयोग करके दो लाख से अधिक जगह पर डिसइन्फेक्शन करने के साथ रोज के 350 किलोमीटर जितने रास्ते पर स्प्रे का छिड़काव करके सेनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार वायरल लोड घटाने के लिए शहर के विविध विस्तार को डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही अत्यंत जरुरी है। मनपा के वीबीडीसी (वेक्टर बोन डिसीज कंट्रोल) विभाग और दमकल विभाग द्वारा सूरत के विविध विस्तार को डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही की जा रही है। सूरत शहर जिले में तब तक में 1007 पॉजिटिव केस आए उन सभी के घर तथा उनके संपर्क में आनेवाले लोगों के घर भी जाकर डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा सूरत में 221 सब्जी मार्केट को रोज-रोज सेनिटाइज करने के साथ बैंक, एटीएम, अनाज किराणा, दवा की दुकानें तथा अन्य दुकानों को भी प्रतिरोज सेनिटाइज किया जा रहा है। मनपा प्रशासन ने अभी तक छोटी-बड़ी दो लाख से अधिक जगह को डिसइन्फेक्सन की कार्यवाही जिसमें तीन लाख लीटर मटीरियल्स का उपयोग किया गया है।
अभी तक 39 कोरोना पॉजिटिव रोगी की मौत हुई। इस केस में अस्पताल से लेकर अंतिम स्थान तक के रास्ते तथा वाहनों को भी सेनिटाइज करने की कार्यवाही हो रही है। फिलहाल धार्मिक स्थल बंद होने के बावजूद धार्मिक स्थलों के डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही हो रही है। मनपा प्रशासन जिन वाहनों का उपयोग करती है उन वाहनों को भी डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही वीबीडीसी और दमकल विभाग द्वारा की जा रही है। मनपा प्रशासन ऐसा मानती है कि डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही के कारण वायरल लोड में कमी होती है।