सूरत में कोरोना के 270 नए केस, 14 की मौत
अब तक संक्रमित 8121, मृतकों की संख्या 324, स्वस्थ हुए 4829, एक्टीव मरीज 2979 सूरत शहर में कोरोना का संक्रमण हररोज बढ़ रहा है। शनिवार को सूरत शहर- जिले में नए 270 मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और 14 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। अभी तक शहर-जिले में कुल 8121 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 324 की मौत हुई और 4829 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे। शनिवार को शहर में नए 180 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6907 हुई है। शहर में सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन से 40, वराछा-ए जोन से 28, वराछा-बी जोन से 26, रांदेर जोन से 25, अठवा जोन से 20,उधना जोन से 20, सेन्ट्रल जोन से 16, लिंबायत जोन से 16 नए मरीज का समावेश है। जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन में 1749, लिंबायत जोन में 1173, सेन्ट्रल जोन में 808, वराछा-ए जोन में 905, वराछा बी जोन में 651, रांदेर जोन में 616, उधना जोन में 524 और अठवा जोन में […]

अब तक संक्रमित 8121, मृतकों की संख्या 324, स्वस्थ हुए 4829, एक्टीव मरीज 2979
सूरत शहर में कोरोना का संक्रमण हररोज बढ़ रहा है। शनिवार को सूरत शहर- जिले में नए 270 मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और 14 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। अभी तक शहर-जिले में कुल 8121 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 324 की मौत हुई और 4829 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे।
शनिवार को शहर में नए 180 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6907 हुई है। शहर में सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन से 40, वराछा-ए जोन से 28, वराछा-बी जोन से 26, रांदेर जोन से 25, अठवा जोन से 20,उधना जोन से 20, सेन्ट्रल जोन से 16, लिंबायत जोन से 16 नए मरीज का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन में 1749, लिंबायत जोन में 1173, सेन्ट्रल जोन में 808, वराछा-ए जोन में 905, वराछा बी जोन में 651, रांदेर जोन में 616, उधना जोन में 524 और अठवा जोन में सबसे कम 481 कोरोना संक्रमित मरीज है।
शनिवार को वराछा-ए जोन के पुणा विस्तार से 45 वर्षीय पुरूष, कतारगाम जोन के नानीवेड विस्तार से 65 वर्षीय पुरूष, सेन्ट्रल जोन के सैयदपुरा विस्तार से 52 वर्षीय पुरूष, वराछा-ए जोन से 85 वर्षीय पुरूष, उधना जोन के भाठेना विस्तार से 58 वर्षीय महिला,कतारगाम जोन से 60वर्षीय महिला, कतारगाम जोन से 32 वर्षीय महिला, वराछा-ए जोन से 55 वर्षीय पुरूष, सेन्ट्रल जोन के गोपीपुरा विस्तार से 60 वर्षीय पुरूष,रांदेर जोन के पालनपुर पाटिया विस्तार से 55 वर्षीय महिला, लिंबायत जोन के परवत पाटिया विस्तार से 52 वर्षीय पुरूष, कतारगाम जोन के सींगणपोर विस्तार से 47 वर्षीय पुरूष,सेन्ट्रल जोन के सैयदपुरा विस्तार से 55 वर्षीय महिला, वराछा-ए जोन के योगी चौक विस्तार से 50 वर्षीय पुरूष की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान कोरोना से मौत हो गई।
इसी के साथ अब तक शहर में 289 लोगों की और ग्राम्य विस्तार में 35 लोगों की मौत हुई है।
शनिवार को शहर से 142 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अब तक शहर के 4269 मरीज स्वस्थ हो चुके है। शनिवार को ग्राम्य विस्तार से 90 नए पोजिटिव रिपोर्ट के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1214 हुई। आज 33 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अब तक 560 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए है। अब तक ग्राम्य विस्तार से 35 की मौत हुई है और अभी भी 619 मरीज चिकित्सा ले रहे हैं।