सूरत पुलिस ने साड़ी चोर को राजस्थान से दबोचा
सूरत। बांबे मार्केट से 400 साडिय़ों चुराने वाले दो लोगों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया। बांबे मार्केट को साड़ी का हब कहा जाता है। यहां अक्सर साडिय़ों की चोरी होती रही है। दुकान नंबर एम-8 में गत दिनों 400 से अधिक साडिय़ों की चोरी हुई थी। चोरी करने वालों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। रात में चोर डुप्लीकेट चाबी से दुकान का ताला खोलकर अंदर से 1.60 लाख से अधिक की साडिय़ां चुरा ले गए थे। सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद सूरत पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना हुई। पुलिस ने किशन उर्फ किसान लुहार, देवी सिंह उर्फ देवी राजपूत (दोनों निवासी राजस्थान) को गिरफ्तार किया। पुलिस सीसीटीवी में दिखाई देने वाले तीसरे व्यक्ति की तेजी से खोजबीन कर रही है।
सूरत। बांबे मार्केट से 400 साडिय़ों चुराने वाले दो लोगों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया। बांबे मार्केट को साड़ी का हब कहा जाता है। यहां अक्सर साडिय़ों की चोरी होती रही है। दुकान नंबर एम-8 में गत दिनों 400 से अधिक साडिय़ों की चोरी हुई थी। चोरी करने वालों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। रात में चोर डुप्लीकेट चाबी से दुकान का ताला खोलकर अंदर से 1.60 लाख से अधिक की साडिय़ां चुरा ले गए थे। सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद सूरत पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना हुई। पुलिस ने किशन उर्फ किसान लुहार, देवी सिंह उर्फ देवी राजपूत (दोनों निवासी राजस्थान) को गिरफ्तार किया। पुलिस सीसीटीवी में दिखाई देने वाले तीसरे व्यक्ति की तेजी से खोजबीन कर रही है।