विदेश से आनेवाले छात्रों के लिए रुपाणी सरकार ने दी विशेष सुविधा, नि:शुल्क तथा पेड के भी विकल्प मिलेंगे

विदेश से वापस लौट रहे भारतीय छात्रों -यात्रियों को 14 दिन आवश्यक इन्स्टीच्युशनल कोरंटीन रहना होगा किंतु अब उनके लिए गुजरात सरकार द्वारा ‘नि:शुल्क तथा पेड का विकल्प भी दिया गया है।
विदेश से आनेवाले छात्रों को कोरंटीन रहना होगा
आगामी पांच दिन में विदेश की चार फ्लाइट में 1 हजार जितने छात्र गुजरात आएंगे। इससे पहले के नियम के अनुसार विदेश से आनेवालों को गुजरात सरकार द्वारा निश्चित किए गए जिले में ही कोरंटीन रहना पड़ता। वहीं अब उसमें परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सचिव अश्विनीकुमार ने कहा कि ‘विदेश से आनेवाले छात्र-यात्री अब अपने अनुकूल जिला पसंद कर सकते हैं। जिसके लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट में आगमन करने के बाद वे तुरंत ही गुजरात में अपने पसंदीदा जिला के न्द्र दर्ज करा सकते हैं। विदेश से वापस लौटनेवाले छात्र-यात्रियों को उनके संबंधित जिले में पहुंचाने की बस की नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।
राज्य सरकार ने 31 जिले में की विशेष व्यवस्था
इन्स्टीच्युशनल कोरंटीन के लिए सरकार ने राज्य के 31 जिले में व्यवस्था की है किंतु जो लोग अपने खर्च पर कोई होटल या अन्य स्थल पर इन्स्टीच्युशनल कोरंटीन होना चाहते हैं तो इस संबंध का विकल्प भी सरकार द्वारा दिया गया है। इस संबंध की व्यवस्था करने के लिए भी सभी जिलों को सूचना दे दी गई है। आगामी पांच दिन के दौरान विदेश से जो भी भारतीय आएंगे उनका एयरपोर्ट में सर्वप्रथम मेडिकल स्क्रीनिंग किया जाएगा।