जानिए गुजरात में कहां पुलिस बिना मास्क वालों को दंड देने की जगह बांट रही है मास्क
देश भर में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है। उसमें भी दीवाली के बाद केसों में और भी ज्यादा इजाफा देखने मिला है। बढ़ते हुए केसों को देखकर सरकार द्वारा सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और बड़ौदा जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू लाद दिया गया है। इसके अलावा कर्फ्यू तथा कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों के पास से पुलिस सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनसे दंड भी वसूल रही है। ऐसे में सुरेन्द्रनगर की पुलिस द्वारा एक अनोखा अभिगम अपनाया गया है। दंड लेने की जगह बांटे जा रहे है मास्क सुरेन्द्रनगर के लखतर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में इजाफा होने लगा है। जिसके चलते तंत्र और पुलिस विभाग भी हरकत में आ गई है। पुलिस द्वारा चौराहों और रास्तों पर चेकिंग की जा रही है। हालांकि पुलिस ने नियम भंग करने वालों को दंडित करने की बजाय उन्हें समजाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जिन लोगों के पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क भी पुलिस द्वारा दिया जा रहा है। लखतार के पीएसआई वाई एस चूड़ास्मा के स्टाफ द्वारा लोगों को गांधीगिरी […]
