जुनागढ़ : जानें क्या होता है जब आपके मोबाईल चोरी हो जाते हैं; फर्जीवाड़ा करने वाला ऐसा कारोबारी पकड़ाया है
मोबाइल चोरी हो जाने की बातें तो आपने बहुत सुनी होंगी। सुना होगा कि फलां व्यक्ति सड़क से जा रहा था और बाइक सवार तपाक से हाथ से फोन छीनकर पलभर में नौ दो ग्यारह हो गये। या कोई मॉल या बाजार में घूम रहा था और जेब या पर्स से मोबाइल गायब हो गया। ये चोरी होने वाले मोबाइल आखिर जाते कहां है, क्या आपने कभी जाना। आज आपको बताते हैं कि आम तौर पर चोरी होने वाले मोबाइल फिर से दुकानों में बिकलने चले चले जाते हैं। गुजरात के जूनागढ़ से एक ऐसा ही कारोबारी पुलिस हत्थे चढ़ा है। इस कारोबारी का नाम है काजिम मोहम्मद गामेटी। शहर के एमजी रोड पर गामेटी की मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने गामेटी से चोरी किये हुए 504 मोबाइल फोन जब्त किये हैं। गामेटी ने स्वीकार किया है कि उसने ये सारे मोबाइन अजय देवीपुजक, सन्नी देवीपुजन और धुना देवीपुजक नामक शख्सों से खरीदे थे। चोरी का कारोबार करने वाले गामेटी से शातिरों की मोडस ओपरेंडी ऐसी रहती थी कि वे चोरी के मोबाइल खरीदने के बाद इन फोन्स को […]

मोबाइल चोरी हो जाने की बातें तो आपने बहुत सुनी होंगी। सुना होगा कि फलां व्यक्ति सड़क से जा रहा था और बाइक सवार तपाक से हाथ से फोन छीनकर पलभर में नौ दो ग्यारह हो गये। या कोई मॉल या बाजार में घूम रहा था और जेब या पर्स से मोबाइल गायब हो गया। ये चोरी होने वाले मोबाइल आखिर जाते कहां है, क्या आपने कभी जाना।
आज आपको बताते हैं कि आम तौर पर चोरी होने वाले मोबाइल फिर से दुकानों में बिकलने चले चले जाते हैं। गुजरात के जूनागढ़ से एक ऐसा ही कारोबारी पुलिस हत्थे चढ़ा है। इस कारोबारी का नाम है काजिम मोहम्मद गामेटी। शहर के एमजी रोड पर गामेटी की मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने गामेटी से चोरी किये हुए 504 मोबाइल फोन जब्त किये हैं। गामेटी ने स्वीकार किया है कि उसने ये सारे मोबाइन अजय देवीपुजक, सन्नी देवीपुजन और धुना देवीपुजक नामक शख्सों से खरीदे थे।
चोरी का कारोबार करने वाले गामेटी से शातिरों की मोडस ओपरेंडी ऐसी रहती थी कि वे चोरी के मोबाइल खरीदने के बाद इन फोन्स को सोफ्टवेयर की मदद से अनलॉक कर देते हैं, जैसे कि गामेटी करता था। गामेटी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल को अनलॉक करने के बाद उसके ओरिजनल पार्ट्स वह निकाल लेता और अन्य मोबाइल रिपेरिंग करने वालों को बेच देता था। बाद में जिन मोबाइल में से असली पार्ट्स निकाले होते थे, उनमें नकली पार्टस डालकर वो मोबाइल फिर चालू करके अन्य ग्राहकों को बेच देता।
पुलिस ने गामेटी के पास से मोबाइल और लैपटोप सहित लगभग 28 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। पुलिस ने चोरी के मोबाइल में से 169 मोबाइल के आईएमईआई नंबरों का मिलान भी कर लिया है। शेष मोबाइल के नंबर खंगालने की प्रक्रिया जारी है। इसी दौरान पुलिस चोरी के मोबाइल सप्लाय करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में जुटी हुई है।