लॉकडाउन में घर से निकलने के दिलचस्प बहाने

देश में लॉकडाउन के कारण कई तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही बहाना अहमदाबाद के लोगों ने पेश किया जिसे सुनकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। एक दंपति ने ये कहा कि मेरी पत्नी की मां बीमार है हमें जाने दो। कल को वो रहे न रहे। वहीं एक युवती ने प्रेमी को पाठ पढ़ाने की बात से उसके पास जाने की बात की। तो वहीं मंदिर में भगवान होने से उनको मिलने जाने की बात की।
देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरु हो चुका है। रेड जोन और कन्टेन्मेन्ट जोन के अलावा अन्य विस्तार में सहूलियत दिया गया है। अहमदाबाद में प्रशासन की तरफ से छूट मिलने से पूर्व विस्तार के लोग नए-नए बहाने बनाकर घर से बाहर निकलते दिखे। टु-व्हीलर पर एक ही व्यक्ति को छूट होने के बावजूद पत्नी को पीछे बिठाकर घर के बाहर निकले एक पति ने पुलिस को कहा कि मेरे पत्नी को उसकी मां की बहुत याद आ रही है, मां बीमार है। देखने नहीं जाएंगे तो पता नहीं कल क्या हो जाए? पति की बात सुनकर अहमदाबाद पुलिस कर्मचारी भी ढीले हो गए और उन्हें जाने दिया।
शहर के अन्य एक विस्तार से गुजर रहे एक वरिष्ठ नागरिक अपनी पत्नी के साथ निकला तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दंपति ने कहा कि पत्नी के साथ मंदिर जाने के लिए मन्नत मांगा था। अब लॉकडाउन खुल गया है तो मंदिर जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मंदिर तो बंद है तो वृद्घ ने जवाब दिया कि मंदिर बंद है किंतु भगवान तो मंदिर में ही न। ऐसा जवाब सुनकर पुलिस कर्मचारी भी हंस दिया।
अन्य एक युवती को दूसरे विस्तार मेें जाने से रोकने पर पुलिस ने पूछताछ की। इस युवती ने कहा कि लॉकडाउन में बॉयफ्रेन्ड को मिलने का कोई मौका नहीं मिला। अब पता चला कि उसने किसी दूसरी युवती के साथ रिश्ता जोड़ लिया है। मुझे उस पर बहुत गुस्सा आ रहा है इसलिए उसे सीधे रास्ते पर लाने के लिए जा रही हूं। प्लीज मुझे जाने दो मैं 20 मिनट में वापस आ जाउंगी। पुलिस ने इस युवती को
चेतावनी दी कि अब घर के बाहर निकली तो कानूनी कार्यवाही होगी और वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा। अंत में युवती को वापस घर भेज दिया गया। इस तरह क ई लोगों ने घर के बाहर निकलने के लिए कई बहाने दिए तो भी पुलिस मानी नहीं। अहमदाबाद में अभी तक 602 रोगियों की मौत हुई है। अहमदाबाद में जिम भी खोले जाने के आसार हैं। इसके लिए सुरक्षा के कई नियमों का पालन कराया जाएगा। मशीन स्प्रे और हैंड सेनिटाइज करने के बाद ही उन्हेें अंदर प्रवेश दिया जाएगा।