गुजरातः कोरोनाकाल में वैक्सीन के आगमन से तनावपूर्ण स्थिति का अंत : जाडेजा
कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से राहत जरूर मिली है, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सतर्कता बरतेंगे तभी कोरोना से गुजरात जीतेगा गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने कहा कि कोरोना के कठिन दौर की तनावपूर्ण स्थिति से नागरिकों को उबारने केलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से वैक्सीन का मंगलवार को गुजरात में आगमन हो गया है। कोरोना की वैक्सीन के आगमन से तनावपूर्ण स्थिति का अंत हो गया है। हांलाकि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से राहत जरूर मिली है, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सतर्कता बरतेंगे तभी कोरोना से गुजरात जीतेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दृष्टिपूर्ण आयोजन-नेतृत्व के परिमाणस्वरूप देश के सर्वे श्रेष्ठ चिकित्सकों और वैज्ञानिकों द्वारा मानव जीवन बचाने के लिए योग्य जांच के बाद उत्तम वैक्सीन प्राप्त हुई है, जो नागरिकों को कोरोना से सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगी। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में 19 मार्च 2020 को कोरोना का पहला केस दर्ज हुआ तब से 10 महीनों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के मार्गदर्शन में राज्य में कोरोना का संक्रमण रुके, संक्रमित नागरिकों […]

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से राहत जरूर मिली है, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सतर्कता बरतेंगे तभी कोरोना से गुजरात जीतेगा
गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने कहा कि कोरोना के कठिन दौर की तनावपूर्ण स्थिति से नागरिकों को उबारने केलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से वैक्सीन का मंगलवार को गुजरात में आगमन हो गया है। कोरोना की वैक्सीन के आगमन से तनावपूर्ण स्थिति का अंत हो गया है। हांलाकि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से राहत जरूर मिली है, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सतर्कता बरतेंगे तभी कोरोना से गुजरात जीतेगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दृष्टिपूर्ण आयोजन-नेतृत्व के परिमाणस्वरूप देश के सर्वे श्रेष्ठ चिकित्सकों और वैज्ञानिकों द्वारा मानव जीवन बचाने के लिए योग्य जांच के बाद उत्तम वैक्सीन प्राप्त हुई है, जो नागरिकों को कोरोना से सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगी। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में 19 मार्च 2020 को कोरोना का पहला केस दर्ज हुआ तब से 10 महीनों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के मार्गदर्शन में राज्य में कोरोना का संक्रमण रुके, संक्रमित नागरिकों को तुरंत गुणवत्तायुक्त उपचार मिले, मृत्युदर घटे, रिकवरी रेट बढ़े इसके लिए राज्य के प्रशासन की असरदार कार्यवाही के करण राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सफलता मिली है।
जाडेजा ने कहा कि आगामी 16 जनवरी से देशभर में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी और इस बारे में पीएम मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जो मार्गदर्शन दिया है, उसके मुताबिक गुजरात में संपूर्ण आयोजन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पूणे से कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है, जो एक ऐतिहासिक घटना है। वैक्सीन को विभिन्न जगहों पर समय पर पहुंचाने में पुलिस की उल्लेखनीय भूमिका रही है।