गुजरात : नियम तोड़ने में नम्बर वन, इस शहर के लोगों ने 10 दिनों में भरा 1 करोड़ जुर्माना
चाय की दुकानों को बंद रखने की भी घोषणा चीन से फैले कोरोना के वायरस ने विश्व में हाहाकार मचाया है। भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राज्य में भी सरकार द्वारा अनलॉक 1 और 2 में लोगों के व्यवसाय, उद्योग खोलने के लिए राहतें देने से दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में वृद्घि देखी गई है। लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर के बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सामाजिक दूरी रखने की सूचना दी गई है किंतु कुछ लोग प्रशासन की सूचना का पालन नहीं करते हैं और मास्क पहनने की सुध नहीं लेते। किसी जगह पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते। ऐसे लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए महानगरपालिका, नगरपालिका और पुलिस द्वारा नियम भंग करनेवाले लोगों के पास से 200 रुपए की दंड वसूली की जाती है। सूरत और सौराष्ट्र के राजकोट समेत अन्य विस्तारों में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ रहा है। जिससे राजकोट महानगरपालिका और राजकोट की पुलिस द्वारा शहर में नियम भंग करने से लोगों के खिलाफ […]

चाय की दुकानों को बंद रखने की भी घोषणा
चीन से फैले कोरोना के वायरस ने विश्व में हाहाकार मचाया है। भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राज्य में भी सरकार द्वारा अनलॉक 1 और 2 में लोगों के व्यवसाय, उद्योग खोलने के लिए राहतें देने से दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में वृद्घि देखी गई है।
लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर के बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सामाजिक दूरी रखने की सूचना दी गई है किंतु कुछ लोग प्रशासन की सूचना का पालन नहीं करते हैं और मास्क पहनने की सुध नहीं लेते। किसी जगह पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते। ऐसे लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए महानगरपालिका, नगरपालिका और पुलिस द्वारा नियम भंग करनेवाले लोगों के पास से 200 रुपए की दंड वसूली की जाती है। सूरत और सौराष्ट्र के राजकोट समेत अन्य विस्तारों में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ रहा है। जिससे राजकोट महानगरपालिका और राजकोट की पुलिस द्वारा शहर में नियम भंग करने से लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार राजकोट पुलिस द्वारा पिछले 10 दिन में राजकोट में सामाजिक दूरी या मास्क पहने बिना सड़क पर निकलनेवाले लोगों के पास से 1 करोड़ रुपए से अधिक रकम की दंड वसूली की गई है। राजकोट की पुलिस द्वारा पिछले 10 दिन में शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करके परिपत्र के भंग के 609 अपराध दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू का अमल होने के बावजूद भी जो लोग कफ्र्यू भंग करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
पिछले 10 दिन में सड़कों पर थूकनेवाले, मास्क नहीं पहननेवाले और सामाजिक दूरी का भंग करनेवाले 52,229 लोगों के पास से 1,04,45,800 रुपए का दंड वसूला गया है। इन 52,229 लोगों में 237 लोग ऐसे थे कि जो 5 से भी अधिक बार शहर में मास्क पहने बिना बाहर निकले थे और दंड भरा था।
उल्लेखनीय है कि 10 जून को राजकोट में चाय की दुकानें और पान के गल्लों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करनेवाले दुकानों पर महानगरपालिका अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई थी। दूसरी तरफ राजकोट में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए तीन दिन तक राजकोट में चाय की दुकानों को बंद रखने की भी घोषणा की गई है।