गुजरात : जाने कहां गुजरात गौरव दिवस पर दिया गया पुरस्कार
महिसागर जिला स्तरीय कोरोना वारियर्स ड्राइंग, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के 13 विजेताओं को पुरस्कार दिया गया वैश्विक महामारी कोरोना के कारण, गुजरात सरकार द्वारा 1 मई गुजरात स्थापना दिवस का आयोजन कोरोना वारियर्स विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक विभाग में अध्ययन करते विद्यार्थियों के लिए चित्र, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन कर अनोखे रुप से मनाया गया था। इस प्रतियोगिता में महीसागर जिला स्तर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता विद्यार्थियों के नाम घोषित होने पर कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक विभाग मिलाकर कुल 18 विजेता विद्यार्थियों को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण भवन संतरामपुर स्थित जिला शिक्षण समिति के चेयरमैन दशरथ बारिया की अध्यक्षता एवं संतरामपुर के विधायक कुबेरभाई डिंडोर के विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गुजरात सरकार द्वारा 1 मई को गुजरात स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण, 1 मई गुजरात स्थापना दिवस लॉकडाउन के दौरान एक अनोखे तरीके से मनाया […]

महिसागर जिला स्तरीय कोरोना वारियर्स ड्राइंग, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के 13 विजेताओं को पुरस्कार दिया गया
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण, गुजरात सरकार द्वारा 1 मई गुजरात स्थापना दिवस का आयोजन कोरोना वारियर्स विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक विभाग में अध्ययन करते विद्यार्थियों के लिए चित्र, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन कर अनोखे रुप से मनाया गया था। इस प्रतियोगिता में महीसागर जिला स्तर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता विद्यार्थियों के नाम घोषित होने पर कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक विभाग मिलाकर कुल 18 विजेता विद्यार्थियों को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण भवन संतरामपुर स्थित जिला शिक्षण समिति के चेयरमैन दशरथ बारिया की अध्यक्षता एवं संतरामपुर के विधायक कुबेरभाई डिंडोर के विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गुजरात सरकार द्वारा 1 मई को गुजरात स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण, 1 मई गुजरात स्थापना दिवस लॉकडाउन के दौरान एक अनोखे तरीके से मनाया गया। गुजरात सरकार द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना वारियर्स के विषय पर प्राथमिक और माध्यमिक विभाग में अध्ययनरत छात्रों के लिए जिला स्तर पर ड्राइंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें महिसागर जिले के प्राथमिक और माध्यमिक में पढऩे वाले 10,000 छात्रों ने भाग लिया था। इस तीनों प्रतियोगिता में कुल 18 विद्यार्थी विजेता हुए थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमश: 15 हजार, 11 हजार एवं 5 हजार रुपये का चेक संतरामपुर डायट स्थित गणमान्य लोगों के हाथों दिया गया। साथ ही डायट प्राचार्य डॉ. ए, वी. पटेल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।