गुजरात : कोरोना संक्रमण से रक्षण के लिए 9.71 लाख लोगों ने आयुर्वेदिक काढा का लाभ लिया
जिला पंचायत की आयुर्वेद शाखा 13 नवंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाएगा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार तथा आयुष कार्यालय, गांधीनगर के मार्गदर्शन के अनुसार 5वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 1 3 नवंबर, 2020 को आयुर्वेद फॉर कोविड-19 पेन्डेमनिक की थीम पर मनाया जाएगा। जिसमें बनासकांठा लिा के पालनपुर, छापी,हडाद चित्रासणी, राणपुर एवं गढ स्थित नि:शुल्क आयुर्वेदिक निदान उपचार शिविर का आयोजिन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से रक्षण के लिए, बनासकांठा जिला पंचायत की आयुर्वेद शाखा, कोरोना के दौरान आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के सुरक्षात्मक / उपचारात्मक कार्य करती है। मार्च 2020 से अक्टूबर 2020 तक की अवधि के दौरान 9,71,818 लोगों ने आयुर्वेदिक काढा का लाभ लिया। संशमनी वटी के लाभ -37725, होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम – 66,83,303, कोरोना हॉस्पिटलाइज रोगियों को लाभ – 187 आयुर्वेदिक दवाओं और काढा वितरित किए गए। हैं।

जिला पंचायत की आयुर्वेद शाखा 13 नवंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाएगा
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार तथा आयुष कार्यालय, गांधीनगर के मार्गदर्शन के अनुसार 5वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 1 3 नवंबर, 2020 को आयुर्वेद फॉर कोविड-19 पेन्डेमनिक की थीम पर मनाया जाएगा। जिसमें बनासकांठा लिा के पालनपुर, छापी,हडाद चित्रासणी, राणपुर एवं गढ स्थित नि:शुल्क आयुर्वेदिक निदान उपचार शिविर का आयोजिन किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण से रक्षण के लिए, बनासकांठा जिला पंचायत की आयुर्वेद शाखा, कोरोना के दौरान आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के सुरक्षात्मक / उपचारात्मक कार्य करती है। मार्च 2020 से अक्टूबर 2020 तक की अवधि के दौरान 9,71,818 लोगों ने आयुर्वेदिक काढा का लाभ लिया। संशमनी वटी के लाभ -37725, होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम – 66,83,303, कोरोना हॉस्पिटलाइज रोगियों को लाभ – 187 आयुर्वेदिक दवाओं और काढा वितरित किए गए। हैं।