चोरी के मामले में बहीं उल्टी गंगा, जानिए क्या है माजरा
मकान मालिक ने नौकरानी के पर्स से चोरी की जामनगर शहर में घर से चोरी मामले में उल्टी गंगा जैसी घटना सामने आयी है। अभी तक आपने कामकाज करने वाली नौकरी द्वारा चोरी किए जाने की घटना सूनी होगी, लेकिन रामेश्वर नगर निकट निर्मलनगर में माजरा कुछ अलग ही है। यहा नौकरानी के पर्स से मकान मालिक ने चोरी की है। जामनगर में राज राजेश्वरी सोसायटी स्थित माटेल चौक शेरी नंबर छह में रहने वाली नयनाबेन भरत राठोड नामक कामवाली महिला अपने इलाके में ही रहने वाली हिनाबेन नटू चावडा के घर काम करने के लिए गई थी। तब उसके अपना पर्स साइड में रख दिया था। पर्स में से सोने की चेन और रुपए चोरी हो गए थे। जिससे हिनाबेन के घर से सोने की चोरी होने से नयनाबेन ने सिटी बी डिवीजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत में हिनाबेन पर शंका व्यक्त की है। जिससे सिटी बी डिवीजन पुलिस तत्काल मकान मालिक हिना नटू चावडा के घर पहुंची और जांच की। पूछताछ दौरान हिनाबेन ने चेन चोरी करके छूपाने की बात कबूली। पुलिस नेï मकान मालिक […]

मकान मालिक ने नौकरानी के पर्स से चोरी की
जामनगर शहर में घर से चोरी मामले में उल्टी गंगा जैसी घटना सामने आयी है। अभी तक आपने कामकाज करने वाली नौकरी द्वारा चोरी किए जाने की घटना सूनी होगी, लेकिन रामेश्वर नगर निकट निर्मलनगर में माजरा कुछ अलग ही है। यहा नौकरानी के पर्स से मकान मालिक ने चोरी की है।
जामनगर में राज राजेश्वरी सोसायटी स्थित माटेल चौक शेरी नंबर छह में रहने वाली नयनाबेन भरत राठोड नामक कामवाली महिला अपने इलाके में ही रहने वाली हिनाबेन नटू चावडा के घर काम करने के लिए गई थी। तब उसके अपना पर्स साइड में रख दिया था। पर्स में से सोने की चेन और रुपए चोरी हो गए थे। जिससे हिनाबेन के घर से सोने की चोरी होने से नयनाबेन ने सिटी बी डिवीजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत में हिनाबेन पर शंका व्यक्त की है।
जिससे सिटी बी डिवीजन पुलिस तत्काल मकान मालिक हिना नटू चावडा के घर पहुंची और जांच की। पूछताछ दौरान हिनाबेन ने चेन चोरी करके छूपाने की बात कबूली। पुलिस नेï मकान मालिक महिला हिनाबेन चावडा को गिरफ्तार किया है।