गुजरात के पूर्व एडिशनल डीजीपी और भाजपा नेता ए.आई. सैयद का कोरोना के कारण निधन

राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या में वृद्घि होती देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्घस्तर पर कोरोना को नियंत्रण में लेने के लिए कार्यवाही की जाती है। पॉजिटिव केस की संख्या में वृद्घि होने के साथ-साथ गुजरात में कोरोना का मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने कार्य पर लौट रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद में कोरोना के कारण राज्य के पूर्व एडिशनल डीजीपी ए.आई, सैयद की मौत हुई है। ए.आई. सैयद निवृत्त होने के बाद भाजपा में जुड़े थे।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पूर्व एडिशनल डीजीपी ए.आई. सैयद को कोरोना के लक्षण दिखने से उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। उसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी तबीयत बिगडऩे से वेन्टीलेटर पर रखा गया था। पिछले कुछ समय से वेन्टीलेटर पर होने के बावजूद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। ए.आई.सैयद की तबीयत और अधिक बिगडऩे से उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
ए.आई. सैयद गुजरात के आईपीएस अधिकारी थे। वे पुलिस से निवृत्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े और कॉर्पोरेशन की चुनाव भी लड़े थे किंतु वे राजनीति में सफल नहीं हो सके। ए.आई. सैयद वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्हें परिवार में दो पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी अमेरिका में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करती है, छोटी बेटी डेन्टिस्ट है और पुत्र वडोदरा में रहता है।
निवृत्त आईपीएस ए.आई.सैयद की गणना प्रमुख अधिकारियों में होती थी। वे अहमदाबाद में ट्राफिक डीसीपी और ज्वॉइन्ट कमिश्नर के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्ष 2002 के दंगों के दौरान वे जिस समय अपना कार्य पूरा करके घर जा रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी सरकारी गाड़ी को घेरकर हमला किया था। घटना के कारण पुलिस ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर उनका बचाव किया।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस घटना में जान को खतरा होने के बावजूद भी ए.आई. सैयद ने दंगाइयों को समझाने के प्रयास किया था।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की महामारी के बीच कार्य के दौरान कोरोना वॉरियर्स कहलानेवाले पुलिसकर्मी और नर्सिंग स्टाफ के कुछ कर्मचारियों का कोरोना के कारण मौत हो जाने की घटनाएं भी प्रकाश में आई है।