अहमदाबाद पहुंची कोवेक्सिन, प्रोटोकॉल निर्धारित कर जल्द शुरू होगा ट्रायल
अहमदाबाद। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की कोवेक्सिन का आखिरकार सोला सिविल अस्पताल में आगमन हो चुका है। यह ट्रायल कोवेक्सिन हवाई रास्ते से शाम अहमदाबाद आ पहुंची। वहां से ड्रीप फ्रिजर में वैक्सीन का बॉक्स सोला सिविल पहुंचाया गया। अब दो-तीन दिन के बाद वॉलियन्टर्स को वैक्सीन दी जाएगी। माइनस 20 डिग्री तापमान में रखी गई वैक्सीन हैदराबाद से ट्रायल कोवेक्सिन का बॉक्स मंगलवार शाम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आ पहुंचा। माइनस 20 डिग्री तापमान में रखी गई वैक्सीन को सीधे ही सोला सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां वैक्सीन के लिए विशेष रूम में फ्रिजर में वेक्सिन रखी गई। मीटिंगों का दौर चलेगा कोविड इन्चार्ज डॉ. किरण रामी ने बताया कि दो-तीन दिन तक हमारी मीटिंगों का दौर चलेगा। भारत बायोटेक और आईसीएमआर के प्रतिनिधि शामिल होगे और ववैक्सीन के लिए प्रोटोकॉल तय किया जाएगा। वैक्सीन किस तरह देने है, इसमें कौनसी सावधानी बरतनी है आदि बाते तय की जाएगी। इसके बाद तय किए वॉलियन्टर्स को वैक्सीन दी जाएगी। जिन्हें वैक्सीन देनी है उनके पास से अनुमति पत्र भरा जाएगा। इसका फॉर्मेट भी बैठक में तय किया जाएगा। उन्होंने कहा […]
अहमदाबाद। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की कोवेक्सिन का आखिरकार सोला सिविल अस्पताल में आगमन हो चुका है। यह ट्रायल कोवेक्सिन हवाई रास्ते से शाम अहमदाबाद आ पहुंची। वहां से ड्रीप फ्रिजर में वैक्सीन का बॉक्स सोला सिविल पहुंचाया गया। अब दो-तीन दिन के बाद वॉलियन्टर्स को वैक्सीन दी जाएगी।
माइनस 20 डिग्री तापमान में रखी गई वैक्सीन
हैदराबाद से ट्रायल कोवेक्सिन का बॉक्स मंगलवार शाम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आ पहुंचा। माइनस 20 डिग्री तापमान में रखी गई वैक्सीन को सीधे ही सोला सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां वैक्सीन के लिए विशेष रूम में फ्रिजर में वेक्सिन रखी गई।
मीटिंगों का दौर चलेगा
कोविड इन्चार्ज डॉ. किरण रामी ने बताया कि दो-तीन दिन तक हमारी मीटिंगों का दौर चलेगा। भारत बायोटेक और आईसीएमआर के प्रतिनिधि शामिल होगे और ववैक्सीन के लिए प्रोटोकॉल तय किया जाएगा। वैक्सीन किस तरह देने है, इसमें कौनसी सावधानी बरतनी है आदि बाते तय की जाएगी। इसके बाद तय किए वॉलियन्टर्स को वैक्सीन दी जाएगी। जिन्हें वैक्सीन देनी है उनके पास से अनुमति पत्र भरा जाएगा। इसका फॉर्मेट भी बैठक में तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यह ट्रायल वैक्सीन है। फाइनल वैक्सीन नहीं हैं। ट्रायल दौरान मरीजों में क्या-क्या बदलाव आते है उसका अध्ययन किया जाएगा। इसके आधार पर वैक्सीन का आगे का चरण तय होगा।